Who Will Be PM: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है. सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग हो जाएगी, जिसके बाद 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन सी पार्टी सत्ता में आने वाली है और कौन प्रधानमंत्री बनेगा. उससे पहले प्रधानमंत्री बनने को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां भी की गईं. इसी क्रम में एक एस्ट्रोलॉजर ने भविष्यवाणी की है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और बीजेपी की जीत होगी.
दि वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के पय्यानूर में ज्योतिषी चित्रभानु के. पोडुवल ने कहा, "मतदान की तारीखें और नतीजों का दिन बीजेपी और एनडीए के लिए अनुकूल हैं. तिथियां और परिणाम का दिन मोदी को भारी बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का मौका देता है." उन्होंने आगे कहा, मतदान की तिथियों और परिणाम के दिन ग्रहों की स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि बीजेपी अपने दम पर 346 से 356 सीटों का आंकड़ा छू सकती है और मेरे हिसाब से, कांग्रेस को केवल 29-36 सीटें मिलेंगी, जो उसके इतिहास में अब तक का सबसे कम है."
‘नरेंद्र मोदी को जरूर मिलेगी सफलता’
वहीं एक अन्य मुंबई के ज्योतिषी संदीप कोचर ने कहा कि तिथियां मायने नहीं रखतीं, क्योंकि भाग्य पहले ही तय हो चुका है. कोचर को ज्योतिष में 24 सालों का अनुभव है और वह मुंबई में कई मशहूर हस्तियों के पसंदीदा ज्योतिषी हैं. उन्होंने कहा, "मंगल और बृहस्पति मोदी के भाग्य का मार्गदर्शन कर रहे हैं. उनकी कुंडली में मंगल-बृहस्पति की युति उन्हें अपार सफलता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर रही है. इस समय वह जो भी करेंगे, उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी."
कोचर ने कहा, "4 जून 2024 या दूसरे शब्दों में 4/6/24 की कुंडली यह संकेत देती है कि जो भी उस दिन देश पर शासन करेगा, वह शासन करना जारी रखेगा. मेरे आकलन के अनुसार, पूरी संभावना है कि मोदी 4 जून को बड़ी जीत हासिल करेंगे और प्रधानमंत्री बने रहेंगे."
‘राहुल और प्रियंका गांधी की भी बदल गई कुंडली’
उन्होंने 2009 की शुरुआत में भविष्यवाणी की थी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक और कार्यकाल के लिए देश पर शासन करेंगे. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल के लिए भी सही भविष्यवाणी की थी. कोचर ने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की कुंडली हाल ही में बदल गई है. अगले कुछ महीनों में वे कुछ प्रगति करेंगे."
ये भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: किस विपक्षी नेता के पैर छूते थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? खुद किया ये बड़ा खुलासा