Lok Sabha Elections 2024: कौन सी थी वो बात, जिसको सुनकर बीच इंटरव्यू में ही भावुक हो गए बृजभूषण शरण सिंह
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. BJP ने कैसरगंज लोकसभा सीट से उनके बेटे को अपना उम्मीदवार बनाया है.
![Lok Sabha Elections 2024: कौन सी थी वो बात, जिसको सुनकर बीच इंटरव्यू में ही भावुक हो गए बृजभूषण शरण सिंह Lok Sabha Elections 2024 Brij Bhushan Sharan Singh female wrestlers sexual harassment case Accused Congress Lok Sabha Elections 2024: कौन सी थी वो बात, जिसको सुनकर बीच इंटरव्यू में ही भावुक हो गए बृजभूषण शरण सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/23da15c0ef48997670189a7c645354081715304679167330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हाल में ही भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने न्यूज18 को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने अपने जीवन को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर काग्रेंस पर भी निशाना साधा.
महिला पहलवानों द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सारा षडयंत्र कांग्रेस का किया हुआ है. इस मामले में प्रियंका गांधी भी शामिल हो गई. यह सारा षडयंत्र भूपेंद्र हुड्डा ने किया था और कुछ बड़े उद्योगपति भी इसमें शामिल हो गए थे. इसमें कुछ कंपनियां भी शामिल था. इसमें वो लोग भी शामिल हो गए थे, जिन्हे मेरी कार्यशैली पसंद नहीं आती थी. कुश्ती संघ के पद की वजह से ये सब शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने इसमें महिलाओं को शामिल कर लिया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस मामले में उन्होंने FIR दर्ज कराई हुई है और इसमें चार्जशीट लगी हुई है. मैंने एक बयान भी दे रखा है कि जिस दिन ये आरोप साबित हो जाएंगे, मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी बयान दे रहा हूं.'
'राम के साथ भी षडयंत्र हुआ था'
अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा, 'भगवान राम के साथ भी षडयंत्र हुआ था. अगर उनके साथ षडयंत्र ना हुआ होता तो वो सिर्फ एक राजकुमार बन कर रह जाते. हमारे साथ 1996 में षडयंत्र हुआ था, तब हमारी पत्नी ने चुनाव जीता था. इस बार भी हमारे फिर से षडयंत्र हुआ है तो इस बार हमारा बेटा चुनाव जीतेगा.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)