Lok Sabha Elections 2024: बिहार में चिराग बन सकते हैं बीजेपी के लिए हिमंत बिस्वा सरमा, C-Voter के यशवंत देशमुख का बड़ा दावा
Elections 2024: सी वोटर के यशवंत देशमुख का कहना है कि लोजपा के चिराग पासवान बिहार में तेजी से उभरते युवा नेता हैं. वह एक लैगेसी लेकर चल रहे हैं और उनमें लंबी राजनीति की संभावना दिखती है.
Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले तमाम एग्जिट पोल बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं. यूपी और बिहार में भी एनडीए को पिछली बार की तरह सी सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल में बिहार में कुछ सीटों के नुकसान की भी बात है.
इन सबके बीच C-Voter के यशवंत देशमुख ने बिहार के भविष्य की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है. यशवंत देशमुख ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान भविष्य में बीजेपी के लिए बिहार में हिमंत बिस्वा सरमा बन सकते हैं. उन्होंने अपने इस दावे के पीछे कई कारण भी बताए हैं.
यशवंत देशमुख ने गिनाए ये कारण
1. गंभीर राजनीति
यशवंत कहते हैं कि अभी तक चिराग पासवान एक गंभीर और सुलझे नेता साबित हुए हैं. उनमें बड़ी और लंबी राजनीति की संभावना दिखती है. वह एक लैगेसी को अच्छे से लेकर आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में भविष्य में वह बिहार की राजनीति का बड़ा नाम हो सकते हैं.
2. तेजस्वी यादव से मुकाबला
बिहार में आरजेडी के तेजस्वी यादव की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. वहीं बीजेपी के पास अभी तेजस्वी की काट का कोई चेहरा नहीं है. ऐसे में चिराग पासवान बीजेपी के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सगते हैं. युवाओं में उनकी लोकप्रियता अच्छी है.
3. नीतीश कुमार का विकल्प
बीजेपी लंबे समय से नीतीश कुमार के साथ गठबंधन की सरकार चला रही है. इस दौरान उसके कई नेता डिप्टी सीएम रहे, लेकिन बीजेपी के पास अब भी बिहार में नीतीश कुमार के विकल्प के रूप में कोई चेहरा नहीं है. अभी तक बीजेपी ने जितने डिप्टी सीएम बनाए हैं, वे महज अल्टरनेटिव थे, रिप्लेसमेंट नहीं.
4. दलित सीएम की भी दरकार
बीजेपी के पास अभी दलित सीएम की भी जरूरत है. उसके पास कोई ऐसा नेता नहीं है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजनीति में भी उसे एक बड़े दलित चेहरे की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
Exit Poll 2024: UP की इन लोकसभा सीटों पर जीत-हार का मार्जिन 5% से भी कम, कहीं पलट न जाए रिजल्ट?