Kerala Congress: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी के खातों को फ्रीज कर दिया गया. इसके बाद केरल कांग्रेस प्रदेश कमेटी (केपीसीसी) ने चुनाव प्रचार के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए नया तरीका निकाला है. पार्टी के नेता बाल्टी हाथ में लेकर सड़कों पर उतर आए और क्राउडफंडिंग की. इसका नेतृत्व केपीसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन ने किया.


एक वीडियो में हसन को तिरुवनंतपुरम की दुकानों में बाल्टी लेकर पैसे मांगने के लिए जाते देखा जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए धन का उपयोग किया जाएगा. यह आरोप लगाते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं, हसन ने कहा, "केपीसीसी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने आम लोगों से संपर्क करने और चुनाव के लिए उनका समर्थन प्राप्त करने का फैसला किया है."


‘चुनाव में पैसे खर्च करने के लिए कर रहे कलेक्शन’


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "आज, हमारे कार्यकर्ता और मैं स्थानीय कार्यकर्ताओं के चुनाव कार्य के खर्च के लिए सड़क पर कलेक्शन करने जा रहे हैं." कांग्रेस पार्टी ने 16 फरवरी को कहा था कि लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले एक विवाद के सिलसिले में 210 करोड़ रुपये की आयकर मांग पर उसके बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे. हालांकि, पार्टी को 21 फरवरी तक अपने खातों को आंशिक रूप से संचालित करने की अनुमति दी थी.






इस बीच, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए दावा किया कि यह "कांग्रेस को कमजोर करने का पीएम का व्यवस्थित प्रयास था." कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने कर विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उसने बैंकों को अपने खातों में फंड फ्रीज करने के लिए कहा था.


ये भी पढ़ें: Election 2024: 'अनुच्छेद 370 पर खरगे की फिसली जुबान ने किया मोदी-शाह गेम प्लान का पर्दाफाश', जानिए जयराम रमेश ने क्यों कहा ऐसा