Lok Sabha Election: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सात राजनीतिक दल के नेता उनसे मिलने आये थे और अपनी मांगे रखी थी. मुख्य चुनाव आयुक्त अधिकारियों ने जिला अधिकारियों और एसपी के लिए भी नर्देश जारी किए.
राजनीतिक दलों की चुनाव आयोग से मांग
राजनीतिक दलों से मुलाकात को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "सात राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी, बीजपी, सीपीआई (एम), कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों से- बसपा, सपा और अपना दल हमसे मिलने आए थे. इन सभी का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से जो मानक तय किए गए हैं, उसे और अधिक सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. पुलिस सभी के लिए समान होनी चाहिए. चुनाव में धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए."
मुख्य चुनाव आयुक्त आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 29 फरवरी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर थे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने के लिए भी कहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जारी किए निर्देश
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार (2 मार्च) को कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने और पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलाधिकारी और एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित फर्जी और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ''इस बार डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी. ईवीएम की आवाजाही आधिकारिक वाहनों में होनी चाहिए और वाहनों को जीपीएस ट्रैकिंग से लैस किया जाना चाहिए."
(इनपुट पीटीआई से भी)