Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने मंच पर बुलाया तो रोने लगा अग्निवीर, भड़के कांग्रेस नेता ने योजना को लेकर कह दी ये बात
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दूंगा.
Lok Sabha Elections 2024: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अग्निवीर योजना पर सवाल खड़े किए और इसे देश के सैनिकों का अपमान बताया. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है.
दरअसल, बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का जिक्र किया. उन्होंने सभा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी खुद को देशभक्त कहते हैं, लेकिन उन्होंने हिन्दुस्तान के वीर जवानों का अपमान किया है.
एक्स अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज बिहार में जनसभा के दौरान अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली. नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है. हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे. I.N.D.I.A की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने देश के सैनिकों और देशभक्तों का अपमान किया है.
आज बिहार में, जनसभा के दौरान अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2024
नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है।
हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे - INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर… pic.twitter.com/5e5r7HwZG7
अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इसी दौरान एक अग्निवीर को मंच पर बुलाया और उससे इस योजना के बारे में पूछा. राहुल ने कहा, ''अग्निवीर विकास कुमार को इस योजना से बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने दो तरह के शहीद बनाए जा रहे हैं. अग्निवीर को कहा जा रहा है कि तुम जाओ और बॉर्डर पर खड़े हो. बिना टैंट, पेंशन, कैंटिन के अगर तुम शहीद होते हो. हिन्दुस्तान की सरकार तुम्हारे साथ खड़ी नहीं होगी. अगर तुम शहीद होते हो तो शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा.''