Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस की ओर से इसे मुद्दा बनाते हुए सोमवार (22 अप्रैल, 2024) को पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भेंट की. पेश से वकील और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ.अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा.


अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया, "हमारी कंप्लेंट नंबर 17 है. पीएम मोदी ने इस प्रकार का बयान कैसे दिया. चुनाव आयोग को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. मैं इसे भद्दा मानता हूं. एक समुदाय का नाम के साथ विवरण है. ये स्पष्ट रूप से कहा गया कि ये समुदाय उस संसाधन को हड़प लेगा. अब देश की संविधानिक स्मिता का प्रश्नचिह्न है. 






कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुताबिक, "सत्तारूढ़ दल की जो आपने तस्वीर लगाई है, वह सिर्फ धर्म की बात करता है. हम धर्म की बात सिर्फ घर में करते हैं और उसे लेकर वोट नहीं मांगने जाते हैं. आपने चुनावी मैदान में समतल जमीन नहीं छोड़ी है. आप चुनाव की नई तारीख निकालें. इस चुनाव को सख्त करने की मांग की है. हमारी तरफ से 17 शिकायतें दी गई हैं और सभी बहुत गंभीर हैं. चुनाव आयोग को पीएम के बयान पर कार्रवाई करनी चाहिए.
 
पीएम की मुसलमानों से जुड़ी टिप्पणी पर वह बोले- ये एक भद्दा बयान था, जिसमें एक समुदाय का नाम के साथ विवरण है. कहा गया कि कांग्रेस इस समुदाय को सब दे देगी और इस समुदाय को घुसपैठियों के साथ जोड़ा गया है. मंगलसूत्र जैसे शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने भारतीय संविधान कि अस्मिता पर आघात किया है.


यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की वो गलती जिसने BJP को दिलाई लोकसभा चुनाव 2024 की पहली जीत, 2 पर्चे खारिज, 8 ने छोड़ा मैदान