Lok Sabha Elections 2024: बुजुर्ग महिला ने कहा कुछ ऐसा, भावुक हो गईं अमेठी के कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की बेटी, जानें क्या थी वजह
Lok Sabha Elections 2024: अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. उनक मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से है. इससे पहले राहुल गांधी इस सीट से सांसद रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से एक वीडियो सामने आया है. अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की बड़ी बेटी दिव्या उस समय भावुक हो गई. जब वह अपने पिता के समर्थन में जनता से वोट की अपील करने पहुंची थीं.
दरअसल, अमेठी लोकसभा सीट के मिश्रौली बड़गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की बड़ी बेटी दिव्या शर्मा भी पहुंची थीं. इस दौरान क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने दिव्या को गले लगाया और इनमें से एक बुजुर्ग महिला राजीव गांधी और प्रियंका गांधी को याद कर भावुक हो गईं. हालांकि, बुजुर्ग महिला की बात सुन दिव्या भी खुद को नहीं रोक पाईं और वह भावुक हो गई. दिव्या की आंखों से आंसू निकलने लगे.
स्मृति ईरानी से है किशोरी लाल शर्मा का मुकाबला
बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. उनक मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था. हालांकि, इस बार कांग्रेस ने गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद किशोरी लाल शर्मा को यहां से उतारा है. प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अमेठी और रायबरेली में पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रखी है.
कब हैं अमेठी में चुनाव
अमेठी में लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण 20 मई को होगी. अमेठी में विधानसभा की पांच सीटें आती हैं. इस सीट पर ओबीसी, मुस्लिम और दलित वोटर निर्णायक भूमिका निभाता है. अमेठी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या करीब 17 लाख के आसपास है.