Kamalnath May Join BJP: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारियां कर रहे हैं और बड़े नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी चल रहा है. इन सब के बीच खबर चल रही है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अपने सांसद बेटे नकुलनाथ और कई विधायकों के साथ आज रविवार (18 फरवरी) को कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.
इन अटकलों के बीच कमलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं और उन्होंने कहा, “फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है. जब होगा तो बता दिया जाएगा.” अब सवाल ये उठता है कि आखिर कमलनाथ को पार्टी में शामिल करने से बीजेपी को क्या फायदा होगा?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीजेपी के एक बड़े नेता ने कहा, “महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के बाद बीजेपी में कमलनाथ के शामिल होने के बाद कांग्रेस में ये संदेश जाएगा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी इतनी कमजोर हो चुकी है कि अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी ध्यान नहीं रख सकती. ये चीज बीजेपी को राजनीतिक रूप से मजबूती देगी.”
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को होगा कितना नुकसान?
इसके अलावा, बीजेपी के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को ये भी बताया कि अपने राजनीतिक प्रभाव की कमी से जूझ रही कांग्रेस को कमलनाथ के फंड की क्षमताओं का भी नुकसान होगा. साथ ही मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक नेता का कहना है कि उम्मीद है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा और जबलपुर क्षेत्र के साथ-साथ अन्य इलाकों में अपने वफादारों के साथ बीजेपी में आएंगे इससे पार्टी को राज्य में और मजबूती मिलेगी.
कमलनाथ क्यों छोड़ना चाहते हैं कांग्रेस?
इसको लेकर कमलनाथ के बेहद करीबी पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दीपक सक्सेना ने कहा, “विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमलनाथ कांग्रेस में असहाय और अपमानित महसूस कर रहे थे.”
कमलनाथ के हाथ छोड़ते ही एमपी में कांग्रेस का क्या होगा?
दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस तीन या चार बड़े नेताओं की लॉबी रही है. कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता अर्जुन सिंह की विरासत अब धूमिल हो चुकी है. दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी टिप्पणियों के कारण हिंदुओं के बीच बदनाम हो चुके हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से ही बीजेपी में हैं. ऐसे में अगर कमलनाथ भी बीजेपी में आ जाते हैं तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस का कोई आधार नहीं बचेगा.
एक अन्य बीजेपी नेता ने कहा कि कमलनाथ बहुत पुराने योद्धा हैं. लगभग 80 साल की उम्र में हाल ही में हुए चुनाव में हार के बाद वो अपनी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के बारे में भी सोच रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने पर उनके पास ये मौका है कि उनका बेटा या बहू इस राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kamal Nath: कांग्रेस को आज झटका देंगे कमलनाथ और नकुलनाथ! BJP में हो सकते हैं शामिल