Lok Sabha Elections 2024: अब बीजेपी और कांग्रेस की सीटों को लेकर नए दावे कर रहे योगेंद्र यादव, चौंकाने वाली भविष्यवाणी पर थरूर ने दी ये थ्योरी
Lok Sabha Elections 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण से पहले इस बात की चर्चा होने लगी है कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी.
Shashi Tharoor On Yogendra Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिर्फ एक चरण का मतदान बचा है जो एक दिन बाद 1 जून को होना है. नतीजे 4 जून आ जाएंगे और पता चल जाएगा कि कौन सी पार्टी केंद्र में शासन करेगी. उससे पहले अटकलों का बाजार भी गर्म है और एक्सपर्ट्स अपना-अपना अनुमान लगाने में जुटे हुए हैं. इसी तरह के एक अनुमान पर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने टिप्पणी की है.
दरअसल कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव के इलेक्शन एनालिसिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायर के जर्नलिस्ट करन थापर के साथ योगेंद्र यादव के इंटरव्यू का लिंक भी शेयर किया.
क्या कहा शशि थरूर ने?
उन्होंने लिखा, “दिलचस्प: योगेंद्र यादव ने अपने पहले के अनुमानों को संशोधित किया है और अब कहते हैं कि बीजेपी निश्चित रूप से 272 से पीछे रह जाएगी. उन्होंने करन थापर से कहा कि बीजेपी 250 तक नीचे जा सकती है, लेकिन अगर अंडरकरंट मजबूत है तो यह 230 तक भी गिर सकती है. यादव कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि एनडीए के बाकी हिस्से 35 से 40 सीटें जीतेंगे. इसका मतलब है कि अगर बीजेपी 230 तक भी नीचे गिरती है तो वह एनडीए के बाकी हिस्सों के समर्थन के साथ भी 272 के बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी. आगे दिलचस्प समय है!”
कांग्रेस को 2004 रिपीट होने की उम्मीद
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को उम्मीद है कि साल 2004 में जिस तरह के यूपीए ने सरकार बनाई थी, उसी तरह इस बार 2024 में भी I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनेगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश काफी दिनों से इस बात को दोहरा रहे हैं कि 2004 फिर से रिपीट होगा.