Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी हमले जारी हैं. सोनिया गांधी को लेकर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह के दावे पर सवाल उठाए.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह के आरोप पर कहा, ''सांसद निधि में 5 करोड़ रुपये हैं. बीजेपी ने 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है. अमीरों का और यहां अगर सड़कों के निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं तो क्या यह एक बड़ी बात है? सोनिया गांधी ने सभी का ध्यान रखा है. वह विभाजन की राजनीति नहीं करती हैं.


BJP के आरोपों पर खरगे का पलटवार


मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के उन आरोपों पर भी पलटवार किया, जिसमें यह कहा गया कि कांग्रेस  SC, ST और OBC का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''ये झूठ है, इसको महत्व मत दीजिए. हम आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं. संविधान बचाने की बात कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी संविधान को खत्म करने की बात कर रही है. उनको आरक्षण पर बोलने का नैतिक हक नहीं है.''






अमित शाह ने क्या कहा था?


दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी ने सांसद निधि का 70 फीसदी से अधिक हिस्सा अल्पसंख्यकों पर खर्च किया है. उन्होंने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमें सिर्फ अल्पसंख्यक पर आपत्ति है. क्या बाकी मतदाता आपके नहीं हैं? क्या आप उन्हें हल्के में ले रहे हैं? यह सिर्फ एक छोटा सा सवाल है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: क्या रायबरेली में राहुल गांधी को हरा पाएंगे दिनेश प्रताप? जानें अमित शाह का जवाब