Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी आज शुक्रवार (05 अप्रैल) को अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है. मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनका पार्टी का घोषणापत्र कांग्रेस और जनता के बीच एक अटूट विश्वास का पवित्र दस्तावेज है.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, “कांग्रेस पार्टी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. हमारा 5 न्याय- 25 गारंटी का एजेंडा राष्ट्र के कल्याण के लिए हमारी गैर-परक्राम्य प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है. 1926 से आज तक, कांग्रेस का घोषणापत्र हमारे और भारत के लोगों के बीच अटूट विश्वास का एक पवित्र दस्तावेज है.”






घोषणापत्र जारी होने के बाद कांग्रेस की ताबड़तोड़ रैलियां


कांग्रेस पार्टी दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपना विजन डॉक्यूमेंट सह घोषणापत्र जारी करेगी. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी 'देश भर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद' 5 अप्रैल को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. घोषणापत्र लॉन्च के तुरंत बाद, सबसे पुरानी पार्टी 6 अप्रैल को मेगा रैलियां आयोजित करेगी, एक जयपुर में और दूसरी हैदराबाद में.


चुनावी वादों की घोषणा कर जनता से मांगेंगे समर्थन


जयपुर में कांग्रेस की सार्वजनिक रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेता सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. हैदराबाद रैली में, राहुल गांधी जनता से पार्टी के बड़े चुनावी वादों की घोषणा करेंगे और 2024 के संसदीय चुनाव के लिए उनका समर्थन मांगेंगे. के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, हमारा ध्यान हमेशा देश को कल्याण-उन्मुख, विकास-समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है और इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: India-China Relations: खरगे ने पीएम मोदी को बताया 'झूठों का सरदार', भारत-चीन टेंशन का जिक्र कर कहा- अफीम खाकर...'