पीएम मोदी के 'लाभार्थी कार्ड' पर कांग्रेस की नजर, कर्नाटक के लिए बनाई खास रणनीति, इतनी सीटों का गोल किया सेट
Congress Meeting In Karnataka: लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसे लेकर दोनों ही दलों की तरफ से ताबड़तोड़ बैठकें की जा रही हैं.
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दल की तैयारियां तेजी पर हैं. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की जीत से उत्साहित कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक (Karnataka) में कम से कम 20 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
मिशन लोकसभा (Mission Lok Sabha) के तहत दिल्ली में बुधवार (2 अगस्त) को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें सीएम सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे.
कर्नाटक के लिए कांग्रेस का प्लान
कर्नाटक में कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर एक वरिष्ठ नेता और एक मंत्री को हर लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया जाएगा. वहीं, अगले 6 महीने में कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों तक अपनी बात पहुंचाएंगे.
क्या बोले रणदीप सुरजेवाला
कर्नाटक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के करीब 92 फीसदी लोगों को राज्य सरकार की किसी न किसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने एलान किया कि कर्नाटक में 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को 5 अगस्त से लागू किया जाएगा.
'महिलाओं के लिए काम कर रही कांग्रेस'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "महिलाओं के खाते में हर महीने दो हजार रुपए जमा करने की योजना भी अगस्त महीने से ही लागू हो जाएगी. लोगों को मुफ्त राशन के बदले पैसा मिल रहा है और महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त सफर की भी शुरुवात हो चुकी है."
अब केरल में होगी अगली बैठक
बता दें कि, पिछले लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 सीटों में से कांग्रेस केवल एक सीट जीत पाई थी. अब गुरुवार (3 अगस्त) को खरगे और राहुल गांधी केरल के नेताओं की साथ बैठक करेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर इसे अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: