Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेडी और बीजेपी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, ''BJD और BJP की शादी हो रखी है. दोनों ने मिलकर जनता को सिर्फ चूना लगाया है और 'पान' खिलाया है.
राहुल गांधी ने कहा कि यहां बीजेडी और बीजेपी शादीशुदा हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. दिल्ली के चाचा और नवीन बाबू ने पार्टनरशिप की है. चाचा और नवीन बाबू ने मिलकर ओडिशा की जनता को 'PAANN' दिया है. 'PAAN' यानी राज्य को पांडियन, अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक चला रहे हैं. उन्होंने तुम्हारी सारी संपत्ति चुरा ली है.
राहुल गांधी ने किया ओडिशा से गारंटी का वादा
इसके साथ ही राहुल गांधी ने ओडिशा के लिए कांग्रेस की गारंटी का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए, बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और धान के लिए 3,000 रुपए/क्विंटल देंगे.
ओडिशा में कब है चुनाव?
ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने है. जो एक साथ चार चरणों (13 मई), 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. जबकि चार जून को नतीजे घोषित होंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने यहां 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा बीजेपी के खाते में आठ सीटें आई थी. वहीं, कांग्रेस का एक सीट पर ही खाता खुल पाया था.