Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के ये हैं धनकुबेर! कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से लेकर ज्योति मिर्धा का भी नाम, देखें टॉप-10 में कौन
Lok Sabha Elections 2024 Richest Candidates: सबसे कम संपत्ति की बात करें तमिलनाडु में थूथुकुडी से आईएनडी के प्रत्याशी पोनराज ने हलफनामे में सिर्फ 320 रुपए की संपत्ति घोषित की है.
Lok Sabha Elections 2024 Richest Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत सभी उम्मीदवार कुल संपत्ति घोषित कर चुके हैं. इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जबकि शीर्ष-10 अमीर प्रत्याशियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम का भी नाम है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से टॉप-10 अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. आइए, जानते हैं इनके बारे में:
कांग्रेस के नकुलनाथ (Nakul Nath) मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लड़ रहे हैं. उनके पास कुल 716 करोड़ रुपए से अधिक (7,16,94,05,139) की संपत्ति है.
तमिलनाडु की इरोड सीट से चुनावी ताल ठोक रहे एआईएडीएमके के अशोक कुमार (Ashok Kumar) छह करोड़ 662 करोड़ रुपए से ज्यादा (6,62,46,87,500) की संपत्ति के मालिक हैं.
देवनाथन यादव टी (Dhevanathan Yadav T) तमिलनाडु के शिवगंगा से सियासी मैदान में हैं. बीजेपी कैंडिडेट के पास 304 करोड़ रुपए से अधिक (3,04,92,21,680) की संपत्ति है.
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह (Mala Rajya Lakshmi Shah) इलेक्शन लड़ रही हैं, जिनके पास 206 करोड़ रुपए से ज्यादा (2,06,87,39,424) की संपत्ति है.
बसपा के माजिद अली (Majid Ali) यूपी के सहारनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने 159 करोड़ रुपए से अधिक (1,59,59,00,079) की संपत्ति घोषित की है.
एसी शनमुगम (Ac Shanmugam) बीजेपी की ओर से तमिलनाडु के वेल्लोर में दूसरे दलों के प्रत्याशियों को टक्कर देते दिखेंगे. उनके नाम 152 करोड़ रुपए से ज्यादा (1,52,77,86,818) की संपत्ति है.
एआईए़डीएमके के जयप्रकाश वी (Jayaprakash V) तमिलनाडु के कृष्णागिरी निर्वाचन क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके पास 135 करोड़ रुपए से अधिक (1,35,78,14,428) की संपत्ति है.
विन्सेंट एच पाला (Vincent H. Pala) नॉर्थ ईस्ट के मेघालय में शिलॉन्ग (एसटी) सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उनके नाम 125 करोड़ से ज्यादा (1,25,81,59,331) की संपत्ति है.
बीजेपी की ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) राजस्थान के नागौर से चुनावी मैदान में हैं और उनके पास 102 करोड़ रुपए से अधिक (1,02,61,88,900) की संपत्ति है.
कार्ति पी चिदंबरम (Karti P Chidambaram) तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से लड़ रहे हैं और उनके पास 96 करोड़ रुपए से ज्यादा (96,27,44,048) की संपत्ति है.
आम चुनाव इस बार सात चरण में होंगे. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों, दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत सात मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत एक जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा चार जून को होगी.
यह भी पढ़िएः CAA के तहत असम में सिर्फ एक शख्स ने ही मांगी नागरिकता! हिमंत बिस्व सरमा बोले- खास समुदाय कर रहा राजनीति