Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 2019 की तुलना में लगभग दोगुनी सीट हासिल की है. कांग्रेस ने इस बार 99 सीटों पर चुनाव जीता है. इसके बाद से कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इसे ब्रांड राहुल गांधी काफी ज्यादा मजबूत हुआ है.
इसी बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन "ब्रांड राहुल गांधी" के पुनरुत्थान का संकेत नहीं है.
राहुल गांधी पर क्या बोले प्रशांत किशोर
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता है, लेकिन इस चुनाव के बाद राहुल गांधी को लेकर उनके समर्थकों, मतदाताओं और कैडर में विश्वास जग गया है कि वो उन्हें जीत की तरफ ले जा सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम इसे इस तरह देख सकते हैं, यदि आपका बेटा फेल होने वाला है और वह 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है, तो आप खुशी मनाएंगे. वहीं, आपका दूसरा बेटा सामान्य रूप से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है, और वह 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है तो आप निराश होंगे.'
'यह कांग्रेस का तीसरा सबसे बुरा चुनाव है'
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार अच्छा रहा है. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह पार्टी के इतिहास में तीसरा सबसे खराब चुनावी प्रदर्शन था. उन्होंने कहा, 'जब इंदिरा गांधी 1977 में चुनाव हारी थी, तब भी कांग्रेस ने 154 सीटें जीती थी. 99 सीटें जीतना कोई ऐसी चीज नहीं है जो कांग्रेस के महान पुनरुत्थान का संकेत दे रही हो. लेकिन इससे ये संकेत भी मिलता है कि उनके पास एक मौका है.' प्रशांत किशोर ने आगे कहा, 'चुनाव परिणाम के बाद हर किसी के पास खुश होने के लिए कुछ न कुछ है.'