(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: 'देश की 90 फीसदी आबादी में दलित, ओबीसी, आदिवासी...', राहुल गांधी ने जातिगत सर्वे पर क्या कहा?
Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने हरियाणा में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने जातिगत सर्वे कराने की बात कही. उन्होंने चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर भी तंज कसा.
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के पंचकुला में 'संविधान सम्मान सम्मेलन' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ''संविधान में साफ लिखा है कि प्रत्येक भारतीय के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए.''
राहुल गांधी ने कहा, ''अगर आप भारत की आबादी का सर्वे करते हैं तो आपको पता लगेगा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी में दलित, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक शामिल हैं. इसका मुकाबला नहीं किया जा सकता. यदि हम संविधान पढ़ते हैं तो यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि प्रत्येक भारतीय के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. इसलिए संविधान भी समानता का एक दस्तावेज है.''
किसानों का कर्ज करेंगे माफ- राहुल गांधी
इसके अलावा राहुल गांधी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, "जब हिंदुस्तान का किसान नरेंद्र मोदी से कर्ज माफी मांगता है तो कहा जाता है कि कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है. मतलब.. कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है, लेकिन अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों की आदत नहीं बिगड़ती. जिसको जो कहना है कहो, जो लिखना है लिखो. I.N.D.I.A की सरकार बनते ही हम किसानों का कर्ज माफ करने जा रहे हैं.''
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "If you do a survey of India's population, then you will find out that 90 per cent of the nation's total population comprises of Dalits, OBCs, Adivasis and minorities. This can't be contested. If we read the Constitution, then it is clearly… pic.twitter.com/qnz0oQfXAB
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2024
कब है हरियाणा में चुनाव
बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन है.