Lok Sabha Elections 2024: 'वायनाड में वोटिंग के बाद वो आएंगे और...', अमेठी में राहुल गांधी को लेकर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कभी भी संसद में अमेठी का मुद्दा नहीं उठाया है. उन्होंने दावा किया- वह संसद के सत्रों से भी अक्सर गायब रहते हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश में अमेठी के वोटर्स को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि केरल के वायनाड में 26 अप्रैल, 2024 को होने वाली वोटिंग के बाद कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी अमेठी पहुंचेंगे और बताएंगे कि यह इलाका और यहां के लोग उनका परिवार हैं. वह ऐसा करके वह यहां के समाज में जातिवाद की आग को भड़काएंगे.
चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर से जुड़े मुद्दे का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी आगे बोलीं, "राहुल गांधी और कांग्रेस ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया था लेकिन वे लोग अमेठी के मंदिरों के आसपास मंडराते हुए नजर आए थे. ऐसे में आप लोगों को सावधान और अलर्ट रहने की जरूरत है." केंद्रीय मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कभी भी संसद में अमेठी का मुद्दा नहीं उठाया है. उन्होंने दावा किया कांग्रेस के नेता संसद के सत्रों से भी अक्सर गायब रहते हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे-सोनिया गांधी करेंगे अमेठी पर फैसला!
सूत्रों के हवाले से अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट में बताया गया कि कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) न बची हुई सीट के उम्मीदवार के लिए फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दल की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है.
राहुल गांधी के नाम की मांग, प्रियंका गांधी भी हो सकती दावेदार
कांग्रेस पार्टी की ओर से आम चुनाव के लिए फिलहाल इस सीट पर कैंडिडेट नहीं उतारा गया है. हालांकि, पार्टी नेताओं की ओर से अंदरखाने और जमीनी स्तर पर इस बात पर बल दिया गया कि राहुल गांधी को इस सीट से लड़ना चाहिए, जबकि सियासी गलियारों में कयास हैं कि इस बार पार्टी वहां से प्रियंका गांधी पर दांव आजमा सकती है.
लोकसभा चुनावः अमेठी में कब डाले जाएंगे वोट?
यूपी की अमेठी सीट लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी ने हराया था, जो कि इस बार भी मैदान में कड़ी टक्कर दे सकती हैं. यूपी के अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी बोले- सामने आई तानाशाह की 'सूरत', लोकसभा चुनाव के पहले नतीजे पर छिड़ा बवाल, कांग्रेस ने समझाई क्रोनोलॉजी