Opposition Alliance Lok Sabha Election: कांग्रेस अभी से लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने बुधवार (16 अगस्त) को महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों को लेकर रिव्यू मीटिंग की. बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  नाना पटोले ने दावा किया कि उनकी पार्टी गठबंधन (INDIA) के साथ मिलकर 42 सीटों पर जीट हासिल करेगी. 


वहीं, नाना पटोले ने एनसीपी चीफ शरद पवार को लेकर कहा कि वह एक बड़े नेता हैं. इस बात का कांग्रेस के मन में कोई भ्रम नहीं है लेकिन जनता के मन में है. उन्होंने कहा कि उनका प्लान ए और बी दोनों ही केवल बीजेपी को सत्ता से हटाना है. 


'शरद पवार का अजित पवार से मिलना चिंता का विषय'


नाना पटोले ने कहा, "यह उनकी पार्टी के लिए चिंता का विषय है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार गुप्त तरीके मुलाकात कर रहे हैं. शरद पवार शिव सेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी के महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं, जबकि उनके भतीजे अजित पवार ने पिछले महीने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना-बीजेपी सरकार में शामिल होने के लिए एनसीपी का साथ छोड़ दिया था."


नाना पटोले ने आगे कहा, " हम गुप्त रूप से होने वाली बैठकों को मंजूरी नहीं देते हैं. हालांकि, इस मामले पर कांग्रेस के शीर्ष नेता चर्चा करेंगे. भारत गठबंधन भी इस पर चर्चा करेगा, इसलिए मेरे लिए इस पर आगे चर्चा करना उचित नहीं होगा. कांग्रेस ने उन सभी लोगों से हाथ मिलाने का फैसला किया है जो बीजेपी का विरोध करना चाहते हैं."



अजित पवार से मुलाकात पर क्या बोले शरद पवार?


वहीं, शरद पवार ने कहा, "कांग्रेस के नेता अगर कोई बयान दे रहे हैं तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन अजित पवार से बैठक के दौरान किसी ऑफर पर बात नहीं हुई है..अजित पवार ने कोई ऐसी बात नहीं कही बैठक के दौरान."


 


ये भी पढ़ें: 


Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, विश्वकर्मा योजना और पीएम ई-बस सेवा को दी मंजूरी