Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पीएम मोदी और BJP पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि देश के हर कोने में समाज के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है.


सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''मेरे प्यारे भाइयों और बहनों..आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं. ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की नीयत की वजह से है. उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है.''


सोनिया गांधी का जनता के नाम संदेश


सोनिया गांधी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है. कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाएं.''






राहुल ने की जनता से अपील


इससे पहले प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर हमला बोला था. राहुल ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें. याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'नेहरू-गांधी ने कभी सोचा नहीं होगा, उन्हें भी कहा जाएगा देशद्रोही', प्रियंका गांधी वाड्रा का BJP पर बड़ा आरोप