Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रोफेसर अंगोमचा बिमोल अकोइजाम और बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर को टिकट दिया है. यह जानकारी आधिकारिक बयान में दी गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. वेणुगापोल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पार्टी की केंद्रीय समिति ने यह निर्णय लिया है.
अंगोमचा बिमोल अकोइजाम ने पिछले साल राज्य में भड़की जातीय हिंसा पर अकादमिक अंतर्दृष्टि के लिए लोकप्रियता हासिल की थी, जबकि पार्टी के पूर्व विधायक आर्थर तांगखुल नगा बहुल उखरुल जिले से हैं. आर्थर का बाहरी मणिपुर सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी के टिमोथी जिमिक से मुकाबला है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
मणिपुर में सहयोगी दलों को BJP का समर्थन
कांग्रेस से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया था. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता और नॉर्थ ईस्ट प्रदेशों के संयोजक संबित पात्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया था- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि संसदीय चुनाव 2024 में भाजपा आउटर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में एनपीएफ के लोकसभा उम्मीदवार को समर्थन देगी.
आम चुनाव से पहले जातीय मुद्दों से जूझ रहीं पार्टियां
लोकसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद मणिपुर में गैर-आदिवासी मैतेई और आदिवासी कुकी-ज़ोमी समुदायों के बीच 10 महीने से अधिक समय से जारी हिंसा के चलते राजनीतिक दल रणनीति तय करने के लिए जातीय मुद्दों से जूझ रहे हैं. राज्य में दो लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. हालांकि, मणिपुर में 34 अलग-अलग समुदाय हैं. गैर-आदिवासी मैतेई और आदिवासी कुकी-ज़ोमी के साथ नागा लोग राज्य की राजनीति और अन्य चुनावी पहलुओं पर हावी हैं. मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर छह जिलों के घाटी क्षेत्रों में रहते हैं. नागा, कुकी-ज़ोमी 40 प्रतिशत से कुछ अधिक हैं और शेष 10 पहाड़ी जिलों में रहते हैं.
नॉर्थ ईस्ट के राज्य में कब होंगे लोकसभा चुनाव?
राज्य की दो सीट पर लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. आंतरिक मणिपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और इसी दिन बाहरी मणिपुर सीट के तहत आने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों में भी वोट डाले जाएंगे जबकि बाहरी मणिपुर सीट के शेष 13 विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा.
यह भी पढ़ेंः पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल, देश में राफेल जेट लाने में निभाई थी प्रमुख भूमिका