Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 6 धुरंधर, किसी के खून में राजनीति तो कोई 5 बार का सांसद
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 6 बड़े नेताओं को टिकट दिया है. 2019 में पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार पूरे दम-खम के साथ कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरी है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची में 57 नामों का ऐलान किया है. इस सूची में पश्चिम बंगाल के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. अधीर रंजन चौधरी को एक बार फिर बहरामपुर सीट से टिकट दिया गया है. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस राज्य में सिर्फ 2 सीटें जीत पाई थी. इस वजह से इस बार पार्टी ने कई दिग्गजों को टिकट दिया है. पुरुलिया से नेपाल महतो, कोलकाता उत्तर से प्रदीप भट्टाचार्य, मालदा दक्षिण से ईसा खान चौधरी, मालदा उत्तर से मुस्ताक आलम और रायगंज से अली इमरान रम्ज को टिकट दिया है.
अधीर रंजन चौधरी राज्य में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा हैं. वह 1999 से लगातार बहरामपुर सीट में जीत रहे हैं. लगातार 5 बार के सांसद अधीर रंजन पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख हैं. वह लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं. 2019 में उन्हें 45.47 फीसदी वोट मिले थे. अब उनका सामना टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है.
पूर्व मंत्री के बेटे हैं अली इमरान
रायगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अली इमरान रम्ज ने 2009 में गोलपोखर से विधानसभा उपचुनाव जीता था. 2011 में चकुलिया से विधायक बने. 2022 में वह कांग्रेस का हिस्सा बने. वह मोहम्मद रमजान अली के बेटे हैं. रमजान अली 4 बार विधायक रहे थे. उनके भाई हाफिज आलम भी 3 बार विधायक और मंत्री रहे. वहीं, मालदा उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार मुस्ताक आलम भी कद्दावर नेता हैं. उन्होंने 2016 में हरिश्चंद्रपुर से चुनाव जीता. 2021 में वह हार गए, लेकिन पहले मालदा उनके परिवार का गढ़ था. बीजेपी उम्मीदवार खगेन मुर्मू ने 2019 में इस सीट से जीत हासिल की थी. इस बार उन्हें दोबारा उम्मीदवार बताया गया है. मालदा दक्षिण से ईसा खान चौधरी को टिकट मिला है. वह अबू हासेम खान के बेटे हैं और मालदा दक्षिण सांसद हैं. वह सूजापुर से भी विधायक रह चुके हैं. उनके पिता और चाचा कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
80 साल के प्रदीप भी चुनावी मैदान में
कोलकाता उत्तर से कांग्रेस ने 80 साल के प्रदीप भट्टाचार्य को टिकट दिया है. पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप पहले लोकसभा सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. वह पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. पुरुलिया से कांग्रेस उम्मीदवार नेपाल महतो पहले विधायक रह चुके हैं. 2021 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वह फिलहाल पश्चिम बंगाल राज्य कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उनके सामने बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो की चुनौती है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में केजरीवाल-मुख्तार सब हारे, बीजेपी-कांग्रेस दोनों को 7 बार मिली है जीत