Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक 300 से अधिक सीटें जीतेगा, जबकि कांग्रेस पार्टी अकेले ही 273 सीटें पार कर जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.


बीजेपी के इस बार, 400 पार के नारे पर पलटवार करते हुए CNN-News18 को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी कह रहे हैं, वह झूठ है. 2014 और 2019 के चुनावों में उन्होंने मनचाही संख्या हासिल कर ली, लेकिन इस बार उनके लिए सत्ता में आना मुश्किल है. वह दक्षिण और यहां तक ​​कि उत्तर में भी हार रहे हैं. 


'यह एक झूठी कहानी है'


उन्होंने कहा, 'मैं इस वजह से ये कह सकता हूं, क्योंकि केरल या तमिलनाडु में उनका कोई अस्तित्व नहीं है, हो सकता है कि वह यहां-वहां एक या दो सीटें जीत जाएं. उनका आंध्र प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है. तेलंगाना में हमारा पलड़ा भारी है. पहले, हमारे पास केवल दो सीटें थीं, लेकिन इस बार, हम अपनी संख्या 10 तक बढ़ाने जा रहे हैं. कर्नाटक में, हमारे पास एक सीट थी, लेकिन इस बार हम इसे 10 तक बढ़ाएंगे. जहां भी हम हारे, वहां हम जीत रहे हैं. जहां भी भाजपा के पास एक या शून्य सीटें थीं, वहां वे सीटें नहीं बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र में हमें सीटें मिल रही हैं. भले ही आप राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा जाएं, हम इन राज्यों में अच्छा कर रहे हैं. यूपी में हमें 10 सीटें मिलेंगी और हमारे गठबंधन को 14 सीटें मिलेंगी. यह '400 पार' एक झूठी कहानी है.'


'कांग्रेस जीतेगी 273 से ज्यादा सीटें'


कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने की है. लोकसभा चुनाव जीतने के लिए 273 सीटें चाहिए होती है, हम इस बार इससे ज्यादा सीटें हासिल करेंगे. हमारा गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा. हम संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए गठबंधन के रूप में एक साथ आए हैं और हम जीतेंगे.'


मुस्लिम आरक्षण पर कही ये बात


हाल में ही प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के पुराने वीडियो की बात की थी. इस वीडियो में राहुल गांधी मुस्लिम आरक्षण को लेकर बात कर रहे थे. इसको लेकर उन्होंने कहा, 'एक पीएम होने के नाते क्या आपको लगता है कि उन्हें ऐसी बात करनी चाहिए? जब आरक्षण की बात आती है तो सभी देशों में ऐसे फैसले ज्यादा विचार-विमर्श के बाद लिए जाते हैं. हम भी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे और जरूरत पड़ने पर निर्णय लेंगे. वो विभाजन की राजनीती कर रहे हैं, जो जनता के सामने है. अगर वे सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे और हम संविधान की रक्षा करेंगे.'


यह भी पढ़े: Mallikarjun Kharge: 'मुझे मिलने का टाइम दें PM मोदी, उन्हें समझाऊंगा कांग्रेस का मैनिफेस्टो', बोले मल्लिकार्जुन खरगे