Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी भविष्यवाणी की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब में 13 की 13 सीट पर जनता मन बना चुकी है, क्योंकि पिछले दो साल की हमारी सरकार ने काफी काम किया है.''
दरअसल, अरविंद केजरीवाल पंजाब के जालंधर पहुंचे थे. यहां उन्होंने टाउनहॉल में शिरकत कर व्यापारियों से बात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली का चुनाव खत्म करके पहली बार पंजाब आया तो मैंने यहां व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की.
अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग से पहले की बड़ी भविष्यवाणी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम पंजाब की 13 में से 13 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे, क्योंकि यहां के लोगों ने अपना मन बना लिया है. हमारी सरकार ने पिछले दो सालों में यहां बिजली मुफ्त दी है. साथ ही हम यहां स्कूल बना रहे हैं और युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. हम मोहल्ला क्लिनिक बना रहे हैं, स्कूल-अस्पताल बना रहे हैं, लोग बहुत खुश हैं, इसलिए हम सभी 13 सीटें जीतेंगे.''
पंजाब में 1 जून को होना है चुनाव
पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें आती हैं. यहां सभी 13 सीटों पर एक ही चरण में 1 जून को मतदान होना है. हालांकि, AAP और कांग्रेस पार्टी I.N.D.I.A अलायंस का हिस्सा है, लेकिन पंजाब में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने आठ लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल ने 2, बीजेपी ने दो और AAP ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस के साथ परमानेंट नहीं हैं रिश्ते', आखिरी चरण से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान