Lok Sabha Elections 2024: 'गाली-गलौज पर उतर आए हैं', पीएम मोदी पर अरविंद केजरीवाल का हमला; जानें क्यों कही ये बात?
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भगवान जगन्नाथ पर दिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान की निंदा की.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ किदवई नगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं जेल में था आप लोगों की बहुत याद आती थी. नरेंद्र मोदी ने कोशिश की कि बाहर न आ पाऊं. लेकिन लोगों ने मन्नत मांगी.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मेरा कसूर क्या है, शिक्षा का इंतजाम किया. सरकारी स्कूल सही किया. मैंने कहा आप देश के राजा हो आप खोलो ज्यादा से ज्यादा स्कूल. 10 साल से इन्सुलिन की इंजेक्शन ले रहा हूं. मेरा कसूर है कि आपके लिए बिजली फ्री कर दी और 24 घंटे मुहैया कराई.''
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, ''मोदी पीएम हैं या थानेदार. सबको जेल भेज रहे हैं. पीएम मुंबई गए तो कहा उद्धव ठाकरे नकली संतान हैं. ये पीएम की भाषा है. पीएम ने आज कहा टोंटी खोल कर भाग जाएंगे. बिजली कनेक्शन काट कर भाग जाएंगे. ये भाषा बौखलाहट की है.''
अरविंद केजरीवाल ने की संबित पात्रा की आलोचना
अरविंद केजरीवाल ने भगवान जगन्नाथ पर दिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि संबित पात्रा कहते हैं भगवान जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. ये अहंकार है. कोई मुद्दे की बात नहीं कर रहे. दिल्ली ने वोट दिया तो दिल्ली वाले पाकिस्तानी. अगर पंजाब ने दिया तो वो पाकिस्तानी. ये गाली गलौज पर उतर आये हैं.
अरविंद केजरीवाल ने किया रैली को संबोधित
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे जेल के अंदर पता चला कि महिलाएं इंतजार कर रही थी. कह रहीं थी कि हजार-हजार कहां गया. मैं आ गया हूं और आपको एक-एक हजार मिलेंगे. दो जून को केजरीवाल को फिर जेल जाना होगा. मैं जाऊंगा या नहीं ये आपके ऊपर निर्भर है. अगर कमल का बटन दबाया तो मुझे जेल जाना होगा.''