Lok Sabha Elections 2024: 'पीएम मोदी के पास क्या 250 जोड़ी थे कपड़े', ताजा इंटरव्यू में कर दिया खुलासा
Brand Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताजा इंटरव्यू में कहा कि मैं नहीं जानता कि ब्रांड क्या है, यह कैसे काम करता है. लोग मोदी के जीवन और काम को देखते हैं. देश समझता है कि मेरा जीवन कुछ अलग है.
![Lok Sabha Elections 2024: 'पीएम मोदी के पास क्या 250 जोड़ी थे कपड़े', ताजा इंटरव्यू में कर दिया खुलासा Lok Sabha Elections 2024 Do PM Modi have 250 pairs of Suits See What PM Reveals Lok Sabha Elections 2024: 'पीएम मोदी के पास क्या 250 जोड़ी थे कपड़े', ताजा इंटरव्यू में कर दिया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/a4c3bc16452f45a91f34b66f3dbd46ab17161895685341021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi 250 Pairs of Suits: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां और जनसभाओं के साथ-साथ इंटरव्यू भी दे रहे है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में जब पीएम से ब्रांड मोदी के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब क्या था हम आपको आगे बताते हैं. पीएम ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ‘ब्रांड’ क्या है और यह कैसे काम करता है. लोग मोदी के जीवन और उनके काम को देखते हैं.
पीएम मोदी बोल- एक व्यक्ति, जिसने 13 साल तक एक राज्य के सीएम के रूप में और 10 साल तक पीएम के रूप में काम किया हो और उसकी 100 वर्षीय मां अपने अंतिम दिन सरकारी अस्पताल में बिताती है तो उस देश को ब्रांड की जरूरत नहीं है. देश समझ सकता है कि मेरा जीवन कुछ अलग है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है 250 जोड़ी कपड़े?
पीएम ने कहा, मेरे पूरे कार्यकाल में सबसे बड़ा आरोप जो मुझ पर लगा वो ये था… एक दिन गुजरात के पूर्व सीएम अमर सिंह चौधरी ने मुझ पर आरोप लगाया कि मोदी के पास 250 जोड़ी कपड़े हैं. उस दिन मेरी एक सार्वजनिक बैठक थी, जहां मैंने कहा कि मैं इस आरोप को स्वीकार करता हूं. पीएम मोदी ने उस मीटिंग में कहा कि या तो 250 में शून्य गलत है या फिर आगे का 2 नंबर गलत है. फिर भी मैं आरोप स्वीकार करता हूं. उसके बाद उनमें आरोप लगाने की हिम्मत नहीं बची.
मुझसे गलती हो सकती है, लेकिन मेरे इरादे गलत नहीं
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस मामले के बाद जनता ने एक स्वर में कहा कि हमें 250 कपड़ों वाला सीएम चाहिए. ये ब्रांड ऐसे बनता है. उन्होंने देश की जनता से कहा कि मैं कभी भी बुरे इरादे से कुछ नहीं करूंगा. मुझसे गलती हो सकती है, लेकिन मेरे इरादे गलत नहीं होंगे. मैंने ये भी कहा था कि मैं मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ता.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की कब और क्यों बोलती हो जाती है बंद, खुद ही कर दिया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)