Lok Sabha Elections: बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के बयानों पर EC सख्त, 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक
Election Commission: हाल ही में बीजेपी प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. इस पर चुनाव आयोग ने गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है.
Election Commission: चुनाव आयोग ने 15 मई को हल्दिया में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय की निंदा की है. इसी के साथ चुनाव आयोग ने मंगलवार (21 मई) को ममता बनर्जी पर टिप्पणी के लिए बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय पर 24 घंटे की रोक लगा दी है.
दरअसल, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए बीजेपी के तामलुक उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को 21 मई को आज शाम 5 बजे से 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है. आयोग ने अभिजीत गंगोपाध्याय को आदर्श आचार संहिता के दौरान अपने सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की भी सख्त चेतावनी दी है.
The Election Commission of India strongly censures Abhijit Gangopadhyay, BJP’s Tamluk candidate for his derogatory remarks against West Bengal CM Mamata Banerjee and debars him from campaigning for 24 hours starting from 17.00 hrs of 21st May. The Commission also strictly warns… pic.twitter.com/KPuRBDBFkD
— ANI (@ANI) May 21, 2024
क्या है पूरा मामला?
हाल ही के दिनों में कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से राजनेता बने अभिजीत गंगोपाध्याय का विवादित बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि मुझे ममता बनर्जी के पूरी तरह से महिला होने पर शक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी जी, आपकी कीमत क्या है, 10 लाख रुपये? क्या इसलिए क्योंकि आप अपना मेकअप एक फेमस ब्यूटी थेरपिस्ट से कराती हैं.
EC ने भेजा था अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस
बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय की इस अभद्र टिप्पणी को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि, अभिजीत गंगोपाध्याय के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जहां पर उनकी ये टिप्पणियां आदर्श आचार संहिता के नियमों और 1 मार्च, 2024 की चुनाव आयोग का उल्लंघन करने वाली पाई गईं थी. हालांकि, इस मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय से 20 मई तक जवाब मांगा था.