Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के मुखिया एचडी देवेगौड़ा की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को तुरंत एक्शन के निर्देश दिए हैं.
राज्य सीईओ को लिखे पत्र में आयोग ने उनसे आदर्श आचार संहिता और कानून के प्रासंगिक प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने को कहा और जल्द से जल्द अनुपालन रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने यह पत्र देवेगौड़ा की 21 मार्च को उससे की गई शिकायत के आधार पर भेजा है.
डीके सुरेश पर एचडी देवगौड़ा ने क्या लगाया आरोप?
पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से दी गई शिकायत में दावा किया गया था कि डीके सुरेश कथित रूप से मुफ्त में सामान बांटने की योजना बना रहे हैं, जबकि राज्य चुनाव तंत्र तेजी से कार्रवाई करने में नाकाम रहा है. जेडी(एस) नेता का आरोप है कि राज्य चुनाव तंत्र बेंगलुरु (ग्रामीण) लोकसभा सीट पर 'भ्रष्ट गतिविधियों' को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने में फेल रहा है.
"डिप्टी-CM डीके शिवकुमार के भाई हैं डीके सुरेश इसलिए..."
पूर्व पीएम का यह भी आरोप है कि एक गोदाम से मुफ्त बांटने वाली चीजें हटा दी गईं और तंत्र उचित कार्रवाई करने में विफल रहा. एचडी देवेगौड़ा के मुताबिक, “ संबंधित अधिकारी की ओर से न केवल कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई बल्कि अधिकारी वर्तमान सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने से डरते हैं, क्योंकि वह उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई हैं.”
खुद को कारोबारी और एक्टिविस्ट बताते हैं डीके सुरेश
कर्नाटक के कनकपुरा में आठ अप्रैल, 1966 को जन्मे डीके सुरेश विवेकानंद प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज से पढ़े (1985) हैं. पिछले चुनावी हलफनामे में उन्होंने पेशे में खुद को कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता बताया था. डीके सुरेश इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खासा एक्टिव रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः 2025 तक BJP में आ जाएंगे असम कांग्रेस चीफ- CM का दावा, बोले भूपेन बोरा- ये हिमंत सरमा का है माइंड गेम