Lok Sabha Elections 2024: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार (7, मई) को तेलंगाना सरकार को रायथू भरोसा योजना को स्थगित करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने 13 मई यानी लोकसभा चुनाव होने तक इस योजना के तहत भुगतान स्थगित करने को कहा है. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत ये इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.


अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सार्वजनिक अपने भाषणों में रायथू भरोसा योजना का जिक्र किया था. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया कि सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने भाषणों में यह कहकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है कि योजना का भुगतान 9 मई को या उससे पहले दिया जाएगा. 


भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश


निर्वाचन आयोग ने कहा, ''तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और स्टार प्रचारक व मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की ओर से आदर्श आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन के मद्देनजर निर्देश दिया जाता है कि 2023 के रबी सीजन के लिए रायतु भरोसा योजना के तहत शेष किस्त का वितरण तेलंगाना में मतदान पूरा होने के बाद ही प्रभावी होगा.''


रेवंत रेड्डी ने क्या दिया था बयान?


बता दें कि तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. पिछले हफ्ते एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा था कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार 9 मई को राज्य के सभी किसानों के लिए 2023 के रबी सीजन के लिए रायथु भरोसा योजना लागू करेगी. उन्होंने कहा कि अगर मैं योजना को लागू करने में विफल रहता हूं तो मैं जमीन पर अपनी नाक रगड़ने के लिए तैयार हूं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 12 राज्यों की 93 सीटों पर करीब 61 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा वोटिंग तो महाराष्ट्र रहा फिसड्डी