Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स' को मुस्लिम आरक्षण विवाद पर बीजेपी की कर्नाटक इकाई की ओर से शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो को हटाने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके बीजेपी कर्नाटक ने"आपत्तिजनक पोस्ट" को नही हटाया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स को उस पोस्ट को 'तत्काल प्रभाव' से हटाने का निर्देश दिया. इस मामले में चुनाव आयोग की तरफ से पहले ही एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने बीजेपी कर्नाटक के "आपत्ति जनक पोस्ट" को न हटाने को गंभीरता से लिया है. इस मामले में चुनाव आयोग ने अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स को उस पोस्ट को 'तत्काल प्रभाव' से हटाने का निर्देश दिया
है. दरअसल, बीजेपी कर्नाटक द्वारा पोस्ट न हटाए जाने के बाद मंगलवार को यह निर्देश आया है. मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज करवायी गयी थी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कर्नाटक की बीजेपी ईकाई ने बीते 4 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ' एक्स ' पर एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया , जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आरक्षण विवाद को लेकर पार्टी पर निशाना साधते दिख रहे हैं. 17 सेकंड की क्लिप में "सावधान.. सावधान.. सावधान..!" कन्नड़ में है. हालांकि, इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने 5 मई को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि कर्नाटक बीजेपी "दंगा भड़काना चाहती है.
चुनाव आयोग की ओर से दर्ज की गई FIR
उधर. कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीजेपी कर्नाटक को अपने एक्स हैंडल से पोस्ट हटाने के लिए कहा , लेकिन आदेश के बावजूद, इसे बीजेपी राज्य इकाई द्वारा नहीं हटाया गया. इस दौरान बेंगलुरु की हाई ग्राउंड्स पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 125 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.
4 जून को होगी वोटों की गिनती
बता दें कि, कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है. जहां 14 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था , वहीं बाकी बची हुई 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. जबकि, वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. वहीं, साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 28 में से 25 सीटें जीतकर राज्य में लगभग जीत हासिल कर ली है. उस दौरान कांग्रेस और जद-एस - जो राज्य सरकार में गठबंधन में थे -केवल एक-एक सीट ही जीत सके थे.