Lok Sabha Elections 2024: ‘चुनाव प्रचार को अपमान का मंच न बनने दें’, कांग्रेस नेताओं की 'बदजुबानी' पर खरगे को EC का नोटिस
Elections Commission Notice: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर रणदीप सिंह सुरजेवाला की विवादित टिप्पणी कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गई है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष को भी नोटिस भेजा है.
EC Notice To Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव 2024 के इस रण में नेताओं की बयानबाजी पर चुनाव आयोग सख्ती से कदम उठा रहा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर अमर्यादित टिप्पणी पर निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाते हुए रणदीप सुरजेवाला के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
चुनाव आयोग ने मल्लिकार्जुन खरगे को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है कि नेताओं की ओर से सार्वजनिक संवाद के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए दिए गए परामर्श का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. मल्लिकार्जुन खरगे को 12 अप्रैल को जवाब देने के लिए कहा है.
क्या कहा चुनाव आयोग ने?
ईसीआई ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा, “ईसीआई कांग्रेस अध्यक्ष से पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की मांग करता है. उन्होंने दोहराया कि चुनाव अभियान को महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता.”
कांग्रेस अध्यक्ष को सभी पार्टी नेताओं की ओर से सार्वजनिक चर्चा के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए ईसीआई की सलाह का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की ओर से उठाए गए कदमों पर शुक्रवार तक जवाब देना होगा. ईसीआई ने कहा कि निर्धारित समय के भीतर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर यह माना जाएगा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और चुनाव आयोग बिना किसी संदर्भ के मामले में उचित कार्रवाई या निर्णय लेगा.
बीजेपी ने की थी चुनाव आयोग में शिकायत
बीती 5 अप्रैल को बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसमें आरोप लगाया था कि सुरजेवाला ने प्रावधानों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की गरिमा के खिलाफ कामुक, अश्लील और अनैतिक सार्वजनिक बयान दिए.
ये भी पढ़ें: ECI Action: चुनाव आयोग ने 106 सरकारी कर्मचारियों को किया सस्पेंड, जानें किस पार्टी की बैठक में हुए थे शामिल