Lok Sabha Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 की 19 अप्रैल से शुरू हुई दौड़ अब 1 जून को खत्म हो चुकी है. सातवें चरण का मतदान होने के बाद जनता के साथ-साथ नेताओं को 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है. फिलहाल एग्जिट पोल के नतीजों में एक बार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है लेकिन असल में सरकार 4 जून को ही बनेगी. एग्जिट पोल पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.


बेंगलुरु साउथ से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने इन एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा, "कर्नाटक में लोगों ने बीजेपी के पक्ष में भारी बहुमत से फैसला सुनाया है. ऐसा करके उन्होंने संकेत दिया है कि विधानसभा चुनाव और संसदीय चुनाव में उनका वोटिंग पैटर्न बहुत अलग है. कांग्रेस एक खास आर्थिक मॉडल को थोपने की कोशिश कर रही है, जो देश के लिए आर्थिक तबाही का पक्का संकेत है. लोगों ने बीजेपी को इतनी बड़ी संख्या में वोट देकर साफ तौर पर जता दिया है कि वे कांग्रेस के इस विचार से सहमत नहीं हैं कि कर्नाटक या दक्षिण भारत एक अलग राष्ट्र होना चाहिए."


एग्जिट पोल में कर्नाटक का हाल


अगर एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में कर्नाटक राज्य की बात की जाए तो यहां एक बार फिर एनडीए अपनी बढ़ते बनाते हुए 23 से 25 सीटें जीतती दिख रही है तो वहीं कांग्रेस को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा दूसरे एग्जिट पोल्स की बात की जाए तो उनमें भी एनडीए को ही बढ़त मिलती दिखाई गई है.


कर्नाटक की 28 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग


कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं जिन पर दो चरणों में मतदान हुआ. पहला चरण 26 अप्रैल को हुआ जिसमें 14 सीटों पर वोटिंग हुई और दूसरा चरण 7 मई को हुआ और बाकी बची 14 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण के दौरान कर्नाटक में 69.96 प्रतिशत और दूसरे चरण के दौरान 69.56 प्रतिशत मतदान हुआ.


ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के दावों में की निकली हवा...' या फिर एग्जिट पोल के अनुमान में निशाने पर लगा तीर, जानिए