Lok Sabha Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों का मतदान हो चुका है और अब देश की जनता के साथ-साथ नेताओं को भी 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाती हुई दिख रही है लेकिन एक एग्जिट पोल ऐसा भी है जो सभी को चौंकाते हुए I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनवा रहा है.


दरअसल दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, देश में विपक्षी गठबंधन की बहुमत के साथ सरकार बनती दिख रही है तो वहीं एनडीए एलायंस बहुतमत से काफी दूर नजर आ रहा है. डीबी के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 255 से 290 सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए को 207 से 241 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 29 से 51 सीटें रखी गई हैं.


INDIA गठबंधन को इन राज्यों में मिल रहा फायदा


दैनिक भास्कर के एग्जिट में विपक्षी गठबंधन को केरल, कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में जबरदस्त फायदा मिलते हुए दिखाया गया है. इन राज्यों को अगर बात करें तो तमिलनाडु की 39 सीटों में से INDIA गठबंधन को 37 से 39 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनडीए को 0 से 1 सीट और एआईएडीएमके को भी 0 से 1 सीट मिल सकती है.


बिहार और महाराष्ट्र में एनडीए को तगड़ा झटका


इसके अलावा, महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन को 28 से 30 तो एनडीए को 18 से 20, बिहार में INDIA गठबंधन को 24 से 26 तो एनडीए को 14 से 16. इसी तरह कर्नाटक में विपक्षी गठबंधन को 18 से 20 तो एनडीए को 8 से 10 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. केरल राज्य की अगर बात करें तो एलडीएफ को 2 से 3, यूडीएफ को 16 से 18 और बीजेपी को 0 से 1 सीट मिल सकती है.


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: यूपी में छा गए मोदी-योगी, बंगाल में दीदी संग खेला, महाराष्‍ट्र में बीजेपी को जोर का झटका, जानें हर राज्‍य का हाल