Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी सातों चरणों के मतदान हो चुके हैं. आज शनिवार (01 जून) को आखिरी चरण के लिए वोटिंग हुई और अब 4 जून को नतीजों का इतंजार है. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें कर्नाटक में एनडीए गठबंधन को बहुत ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा है. इसको लेकर कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वो एग्जिट पोल के आंकड़ों पर विश्वास नहीं करते. कांग्रेस डबल डिजिट क्रॉस करेगी.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं रिपीट कर रहा हूं कि मुझे किसी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं है. मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि हम कर्नाटक में दोहरे अंक को पार करेंगे.” दरअसल, एग्जिट पोल में कर्नाटक के अंदर बीजेपी और जेडीएस गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है और कांग्रेस बहुत पीछे नजर आ रही, इसको लेकर डीके शिवकुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


एग्जिट पोल में कर्नाटक का हाल


कर्नाटक की 28 सीटों के लिए एबीपी सी-वोटर ने जो सर्वे किया है, उसमें एनडीए को 23 से 25 और कांग्रेस को 03 से 05 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा अन्य एग्जिट पोल में भी बीजेपी वाले गठबंधन को ही बढ़त मिलती दिखाई गई है.


28 सीटों का गणित


कर्नाटक में 28 सीटों पर 26 अप्रैल और 7 मई को कुल दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 14 सीटों- उडुपी-चिकमंगलूर, चित्रदुर्ग, साउथ कन्नड़, तुमकुर, मैसूर, मांड्या, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु साउथ, बेंगलुरु सेंट्रल, चिकबलपुर औऱ कोलार. दूसरे चरण में 14 सीटों- बीजापुर, शिमोगा, दावणगेरे, उत्तर कन्नड़, धारवाड़, हावेरी, बेल्लारी, कोप्पल, बीदर, रायचूर, गुलबर्गा, बागलकोट, बेलगाम और चिकोडी पर वोटिंग हुई.


पहले चरण के दौरान कर्नाटक में 69.96 प्रतिशत और दूसरे चरण के दौरान 69.56 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी (एनडीए) को 25 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस ने 1 सीट और जेडीएस को 1 सीट मिली थी. उस समय बीजेपी राज्य की सत्ता में थी और इस समय कांग्रेस पार्टी सत्ता पर राज कर रही है और ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजे अगर असली नतीजों में बदल जाते हैं तो कांग्रेस की किरकिरी हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Exit Poll 2024: इस एग्जिट पोल में PM मोदी का सपना हुआ साकार, NDA हुआ 400 पार