Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला, देशभर की इन VIP सीटों पर होगी नजर
Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के रण में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी से लेकर राजनाथ सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों की किस्मत का फैसला होना है. सोमवार (20, मई) को 49 सीटो पर वोट डाले जाएंगे.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार (20, मई) को वोटिंग होनी है. इस चरण में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर 695 प्रत्याशी मैदान में है. पांचवें चरण के रण में राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, चिराग पासवान और रोहिणी आचार्य समेत कई प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला होगा. एक नजर डालते हैं, उन प्रमुख VIP सीटों पर, जहां सोमवार को वोट डाले जाने हैं.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi): कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से सोनिया गांधी 2004 से लगातार चुनाव जीतती आई हैं. हालांकि, अब कांग्रेस ने राहुल को यहां से उतारा है. वहीं, उनके खिलाफ बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. इसके अलावा राहुल गांधी वायनाड सीट से भी प्रत्याशी हैं, जहां मतदान हो चुका है.
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh): केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार लखनऊ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से I.N.D.I.A अलायंस के प्रत्याशी के तौर पर सपा ने रविदास मेहरोत्रा को टिकट दिया है.
स्मृति ईरानी (Smriti Irani): बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लगातार तीसरी बार यूपी की अमेठी सीट से टिकट दिया है. 2014 के चुनाव में उन्हें राहुल गांधी से हार मिली थी, लेकिन 2019 में यहां बड़ा उलटफेर हुआ और स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को मात दी. बीजेपी ने फिर से स्मृति ईरानी पर भरोसा दिखाया है. वहीं, कांग्रेस ने उनके खिलाफ गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को टिकट दिया है.
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah): बारामुला लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुख्य मुकाबला पीपुल्स कान्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन और निर्दलीय इंजीनियर रशीद से है.
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इस चुनाव में सारण लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है, जो यहां से लगातार दो बार सांसद चुने गए हैं.
पीयूष गोयल (Piyush Goyal): बीजेपी ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी भूषण पाटिल से है. बता दें कि पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
चिराग पासवान (Chirag Paswan): बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान मैदान में है. उनके पिता दिवंगत रामविलास पासवान यहां से आठ बार सांसद चुने गए थे. वहीं, RJD ने शिवचंद्र राम को इस सीट से उतारा है.
करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh): यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. उनका मुकाबला सपा उम्मीदवार भगत राम से है.
इन पर भी रहेगी नजर
पांचवें चरण में फतेहपुर सीट से केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति मैदान में है, इसके अलावा मोहनलालगंज सीट से कौशल किशोर, महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट से श्रीकांत एकनाथ शिंदे, पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से लॉकेट चटर्जी, फैजाबाद लोकसभा सीट से लल्लू सिंह और उज्जवल निकम जैसी प्रमुख हस्तियों की किस्मत का फैसला होना है.