Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार (18, मई) को प्रचार थम गया है. पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर 20 मई (सोमवार) को वोट डाले जाएंगे. 20 मई को जिन राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होना है, उनमें महाराष्ट्र की 13 सीटें, बिहार (5), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7), जम्मू और कश्मीर (1), झारखंड (3) और लद्दाख की एक सीट शामिल है.


चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवें चरण के मतदान के लिए 695 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान होना है. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी, जो शाम छह बजे तक चलेगी. हालांकि, मतदान केंद्रों पर लाइन लगे होने के कारण वोटिंग का समय समाप्त होने के बाद भी वोटरों को वोट डालने की सुविधा मिलेगी.


इन VIP की किस्मत का होगा फैसला


पांचवें चरण में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, रोहिणी आचार्य, राजनाथ सिंह और चिराग पासवान समेत कई प्रमुख हस्तियां चुनावी मैदान में है. राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ​​​​अमेठी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह, बिहार की सारण सीट से रोहिणी आचार्य, हाजीपुर से चिराग पासवान, मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मैदान में है. 49 सीटों के लिए NDA और I.N.D.I.A अलायंस के नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार किया था.


पिछले चार चरणों में कितना हुआ मतदान


लोकसभा चुनाव के चार चरणों के लिए अबतक मतदान हो चुका है. पिछले चार चरणों में लगभग 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में, 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत और चौथे चरण में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 


पांचवें के बाद छठे चरण की लड़ाई


बता दें कि पांचवें चरण के मतदान के बाद सिर्फ दो चरणों के लिए वोटिंग रह जाएगी. छठे चरण (25, मई) में सात राज्यों की 57 सीटों और सातवें चरण (1, जून) में आठ राज्यों की 57 सीटों के वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बम के गोलों से भीख के कटोरे तक... पीएम मोदी का पाकिस्तान पर तंज, अपनी सरकार को बताया धाकड़