Kangana Ranaut Meets JP Nadda: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंगलवार (26 मार्च) को बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान पार्टी की ओर से उन्हें संदेश दिया गया कि पार्टी मजबूती के साथ उनके (कंगना रनौत के) साथ खड़ी है.
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हुई यह मुलाकात लगभग 50 मिनट तक चली. इससे पहले, मंगलवार की दोपहर में कंगना ने बताया था कि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है. मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जेपी नड्डा के साथ फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट की.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से मुलाकात हुई. मैं उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगी, मैं अपने क्षेत्र मंडी की प्रगति और समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करूंगीं. जय हिंद.
सुप्रिया श्रीनेत पर क्या बोलीं कंगना
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना के लिए आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. इस पर कंगना का कहना था कि वह इसका जवाब दे चुकी हैं. इस विषय पर कानूनी कार्रवाई या अन्य बातों को लेकर कंगना का कहना था कि पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद ही वह आगे कोई प्रतिक्रिया दे पाएंगी. उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी के साथ हैं और उन्हें पार्टी के निर्देशों के साथ चलना पड़ेगा.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट की आलोचना करते हुए कंगना रनौत कह चुकी हैं कि वह एक अभिनेत्री हैं और तमाम महिलाएं, चाहे उनका कोई भी पेशा हो, सभी महिलाएं सम्मान की पात्र हैं. किसी भी महिला को अपमानित करना गलत है. उन्होंने इस पर दुख जताते हुए कहा कि मंडी को पूरे विश्व में छोटा काशी कहा जाता है, जहां ऋषियों ने तपस्या की है और इसके बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी से मंडी के लोगों को और उन्हें भी बहुत दुख हुआ है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमरावती से नवनीत राणा की उम्मीदवारी का विरोध, इस पार्टी ने दी महायुती से अलग होने की चेतावनी