'राहुल गांधी INDIA गठबंधन के लिए अशुभ, अब यूपी...', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तंज
INDIA Alliance: बिहार में बीजेपी समर्थित एनडीए सरकार बनने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.
Giriraj Singh on INDIA Alliance: बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के महागठबंधन से बाहर आने और एनडीए सरकार का गठन होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के लिए अशुभ साबित हो रहे हैं. वह जहां-जहां जा रहे हैं, वहां पर उनका गठबंधन टूटता जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अभी वह उत्तर प्रदेश भी जाएंगे. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि उनका (सपा) गठबंधन कैसा रहेगा, यह भी देखना होगा. अगर वह ज्ञान यात्रा निकालते तो उनको बिहार की धरती पर ज्ञान मिलता.
इंडिया गठबंधन दल के नेता फैला रहे नफरत
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा कि अब यह रिकॉर्ड पुराना पड़ गया है. भारत और बिहार के अंदर नफरत की दुकान कौन फैला रहा है? उनका इंडिया गंठबंधन और उनके दलों के नेता नफरत फैला रहे हैं. उन्होंने डीएमके नेता एमके स्टालिन को लेकर कहा कि वह सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहते हैं. नफरत तो उनका गठबंधन फैला रहा है. हम तो किसी धर्म को लेकर इस तरह की भावना नहीं रख रहे हैं.
सपा प्रमुख ने 11 सीटें देने का किया था ऐलान
उधर, समाजवादी पार्टी की ओर से मंगलवार (30 जनवरी) को अपने 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों यूपी में गठबंधन के हिसाब से 11 सीटें कांग्रेस को देने का ऐलान भी किया था. इस पर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि सही समय आने पर इसकी घोषणा होगी.
बिहार सत्ता परिवर्तन पर असदुद्दीन ओवैसी का भी महागठबंधन पर निशाना
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद महागठबंधन पर तंज कसा है. असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "2015 से कई 'बुद्धिजीवियों' और 'नेताओं' से मैं गालियां खा रहा हूं, क्योंकि मैंने बिहार में महागठबंधन का साथ नहीं दिया. तब भी और 2022 में भी, मैंने कहा था की नीतीशवा बीजेपी में वापस जाएंगे, ये इन लोगों की सियासी समझ का साफ सबूत है कि ये हर बार गलत साबित हुए हैं."
यह भी पढ़ें: '2015 से मैं गालियां खा रहा हूं', बोले ओवैसी, बिहार का जिक्र कर लिखा शेर- ख़्वाब-ए-ग़फ़लत में रहना अब मुमकिन नहीं