Lok Sabha Elections 2024: 'जिसने भ्रष्टाचार किया, वो जेल जाएगा', केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच मुजफ्फरनगर में बोले अमित शाह
Amit Shah On Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Amit Shah In Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नेताओं के एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार (03 अप्रैल) को बिना नाम लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस किसी ने भी भ्रष्टाचार किया है वो जेल जाएगा.
शाहपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "घमंडिया गठबंधन में घोटाले और घपले करने वाले लोग हैं. घमंडिया गठबंधन का मकसद परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है, जबकि मोदी जी का मकसद देश के किसान, गरीब, मजदूर, दलित और आदिवासी को मजबूत बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करना है."
'घमंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचारी लोग'
अमित शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे हमला जारी रखते हुए कहा, "इस चुनाव में जो घमंडिया गठबंधन इकट्ठा हुआ है, उसमें 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोग एकत्र हुए हैं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मोदी जी चौधरी चरण सिंह जी के गौरव समारोह में आए, उसी दिन घमंडिया गठबंधन ने भ्रष्टाचारी रैली आयोजित की और उस रैली में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की बात की."
'राम मंदिर नहीं बनने देना चाहता था घमंडिया गठबंधन'
उन्होंने आगे कहा, "घमंडिया गठबंधन, जिसमें अखिलेश यादव की पार्टी और कांग्रेस पार्टी है, ये कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. कांग्रेस ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा. मोदी जी ने केस भी जीता, भूमि-पूजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी."
'नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म करने का काम किया'
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "यह (लोकसभा) चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम चुनने के लिए है. पीएम मोदी ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने गन्ना किसानों के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाई, जिससे कई बदलाव आए. नरेन्द्र मोदी जी ने कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया है. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम मोदी जी ने किया है.”