Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. बीजेपी और कांग्रेस इस समय दोनों ही केंद्र में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी को साउथ इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. 


बीजेपी का मानना है कि उसे साउथ इंडिया में सीटों का फायदा होगा. इसी बीच साउथ में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. 


साउथ में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात 


राजनीतिक विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने कहा, केरल और तमिलनाडु दोनों में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ रहा है, लेकिन वो सीट नहीं जीत रहे हैं. तमिलनाडु में बीजेपी के आने से ये लड़ाई अब त्रिकोणीय हो गई है. DMK को बीजेपी के आने से फायदा हो गया है. मुझे लगता हैं कि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में बीजेपी को दो सीट भी आ जाए तो बहुत होगा.


'आंध्र प्रदेश में टीडीपी में अच्छा किया है'


आंध्र प्रदेश को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने अच्छा परफॉर्म किया है. मेरी जानकारी के अनुसार विधानसभा भी टीडीपी जीत रही हैं और लोकसभा में भी वो आगे हैं. आंध्र प्रदेश में बीजेपी को दो सीट मिल जाएगी. 


तेलंगाना को लेकर उन्होंने कहा, तेलंगाना में BRS लगभग खत्म हो गई है. जिससे उनका मुस्लिम वोट कांग्रेस में चला गया है और पिछड़ा वोट बीजेपी को चला गया है. इस वजह से बीजेपी को यहां तीन से चार सीट का फायदा हो सकता है. 


ओडिशा में होगा बीजेपी को फायदा


ओडिशा में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, ओडिशा में यही खबर है कि विधानसभा में भले ही नवीन पटनायक आगे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा. उन्हें यहां से 13 से 14 सीट का फायदा होगा. बंगाल और नार्थ ईस्ट में भी बीजेपी को ना फायदा होगा और ना ही नुकसान. 


कर्नाटक में लगेगा झटका 


कर्नाटक को लेकर उन्होंने कहा, कर्नाटक में जो बीजेपी को झटका लगेगा, वो पूरे कोस्टल पट्टी के फायदे को बराबर कर देगा. यहां पर NDA के पास 27 सीटें हैं. अगर आज बीजेपी यहां से 14 सीट ले आए तो आप इसे गनीमत मनाइये. पहले राउंड में उनकी परफॉरमेंस अच्छी थी और वो JDS का इलाका भी था. इसके अलावा तब तक प्रज्वल रेवन्ना कांड भी लोगों तक पहुंचा नहीं था. नार्थ कर्नाटक में बीजेपी की हालत पहले से ही खराब थी और प्रज्वल रेवन्ना कांड की वजह से और ज्यादा खराब हो गई. वहां पर बीजेपी को गिनती की सीट वापस मिलेगी.  


उन्होंने आगे, अगर ये कह दें कि यहां पर दोनों 14-14 सीट पर जीत हासिल कर सकती है. जिसका मतलब है कि केरल से लेकर ओडिशा तक बीजेपी को जितने भी फायदे हुए सब कर्नाटक में बराबर हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: 'मैं मुस्लिम बस्ती में पढ़ा-लिखा, कोई न बने...', जानिए क्यों पीएम मोदी ने कही ये बात