Lok Sabha Elections 2024: मुस्लिम पर्सनल लॉ को लेकर कांग्रेस पर बुरी तरह भड़के अमित शाह! बोले- शर्म करो, कितनी बार देश को तोड़ोगे
Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने ये बातें बिहार के गया में एक जनसभा के दौरान कहीं. उन्होंने यह दावा भी किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस पर बुरी तरह भड़के हैं. उन्होंने बिहार के गया में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को एक जनसभा के दौरान दावा किया कि कांग्रेस तुष्टिकरण करने वाली पार्टी है. कांग्रेस के लोग कहते हैं कि वे फिर से मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे. ऐसे में कांग्रेस वालों को शर्म करनी चाहिए. वह ऐसा कहकर और कितनी बार देश को तोड़ने का काम करेंगे.
अमित शाह ने आगे कहा- मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें बीजेपी को जिता दें और देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी को 400 सीटें दिलाएं. भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. 2014 में बिहार में 40 में 31 सीटें एनडीए जीता था. 2019 में हमें 39 सीटें मिलीं और इस बार 40 की 40 एनडीए की झोली में डाल दीजिए. पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं और 400 लोकसभा सीट पार कराएं.
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना, जिसे लालू यादव और सोनिया गांधी लंबे समय तक लटकाते रहे. कश्मीर हमारा है...धारा 370 के प्रावधानों को खत्म किया गया. हालांकि, लालू यादव और विपक्षी गठबंधन इंडिया वाले इसे नहीं हटाने देना चाहते थे. हमने इसके साथ ही कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा भी कराया. पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की.
अमित शाह बोले, "पीएम मोदी ने देश को नक्सलवाद से भी मुक्त बनाने का काम किया. यही वजह है कि बिहार और झारखंड से नक्सलवाद उग्रवाद खत्म किया गया. एक जमाने में शाम होते ही औरंगाबाद में नक्सली उत्पात मचाते थे पर वह सब अब खत्म हो चुका है. यूपीए सरकार ने 10 साल तक कोई काम नहीं किया. यह नरेंद्र मोदी का शासनकाल है. कांग्रेस वाले अब कुछ गड़बड़ नहीं कर पाएंगे."
अमित शाह ने जनसभा के दौरान दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है लेकिन झारखंड में कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ कैश मिला है. हमारे शासन में एक भी भ्रष्टाचारी छूटेगा नहीं. आप ही लोग बताइए कि जिसके घर से इतने पैसे मिले उसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जेल में डाले या नहीं डाले?
यह भी पढ़ेंः किरण खेर, रीता बहुगुणा का टिकट कटा, आसनसोल से अहलुवालिया उम्मीदवार, बीजेपी की एक और लिस्ट जारी