Lok Sabha Elections 2024: भारत में कितने तरह के होते हैं चुनाव? जानिए
Lok Sabha Elections 2024: भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां जनता को मताधिकार का इस्तेमाल के जरिए जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है.
Types Of Elections In India: भारत एक लोकतांत्रिक, संप्रभु, समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष देश है. देश को 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' भी कहा जाता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है? दरअसल, भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है, जहां फिलहाल दुनिया के सबसे ज्यादा लगभग 97.5 करोड़ वोटर्स हैं.
देश का चुनाव ही भारत को सबसे बड़े लोकतंत्र की उपाधि दिलाता है. देश में मुख्यता चार तरह के चुनाव होते है, जिससे जनता बड़े से बड़े पद के लिए भी मत का इस्तेमाल कर जनप्रतिनिधि चुन सकती है. यही लोकतंत्र की शक्ति होती है कि जनता वोट से जनप्रतिनिधि चुनती है और काम पसंद न आने पर मताधिकार के जरिए उसे सत्ता से बेदखल कर सकती है. आइए, इलेक्शन ज्ञान की इस खास रिपोर्ट में जानते हैं कि देश में कितने तरह के चुनाव होते हैं:
चार तरह के होते हैं चुनाव
भारत में मुख्यतः चार तरह के चुनाव होते हैं, जिनमें जनता को हिस्सा लेकर नेता चुनने का संवैधानिक अधिकार मिलता है. ये इस प्रकार हैं:
- लोकसभा चुनाव
- राज्यसभा चुनाव
- विधानसभा चुनाव
- पंचायत या नगर निगम चुनाव
कैसे होते हैं ये चुनाव?
लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव को आम चुनाव भी कहा जाता है. लोकसभा चुनाव में 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होता हैं. जो भी पार्टी चुनाव में 272 सीटें जीतती है, वह सत्ता पर काबिज होती है. लोकसभा की सबसे ज्यादा 81 सीटें यूपी में हैं और सबसे कम संख्या सिक्किम, नागालैंड और मिजोरम में एक-एक हैं.
राज्यसभा चुनाव
राज्यसभा चुनाव के लिए जनता सीधे तौर पर वोट नहीं करती है. इस इलेक्शन के तहत जनता के जरिए निर्वाचित लोकसभा और विधानसभा सदस्य ही मतदान कर राज्यसभा सदस्य चुनते हैं.
विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव प्रदेश स्तर पर कराए जाते हैं. विधानसभा चुनाव में जीतने वाली पार्टी राज्य में सरकार का गठन करती है और इस चुनाव में जनता सीधे तौर पर क्षेत्र के विधायक को चुनने के लिए मतदान करती है.
पंचायत या नगर निगम चुनाव
पंचायत या नगर निगम चुनाव में भी जनता सीधे तौर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि चुनती है. इस चुनाव को स्थानीय निकाय चुनाव भी कहा जाता है. जनता इन चुनावों के जरिए पंचायत में सरपंच, पंच और ग्राम पंचायत सदस्य चुनती है. वहीं, शहरी क्षेत्र में नगर निगम के नगर परिषद सदस्य और पार्षदों को चुनती है.