Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साल भर पहले दावा किया था कि वह 52 बरस हो गए हैं मगर उनके पास घर नहीं है. हालांकि, उनके पास 11 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है, जिसमें उनके नाम पर कृषि भूमि और कमर्शियल बिल्डिंग्स हैं. यह बात उनके चुनावी हलफनामे के जरिए सामने आई है. 


राहुल गांधी के एफिडेविट के मुताबिक, नई दिल्ली के महरौली में ग्राम सुल्तानपुर में दो कृषि भूमि (एक करोड़ 24 लाख 33 हजार 800 रुपए और 78 लाख 31 हजार 250 रुपए) उनके और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम (संयुक्त रूप से) हैं. इन जमीनों की कीमत दो करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपए बताई गई है. 


राहुल गांधी के नाम कमर्शियल बिल्डिंग्स भी- चुनावी हलफनामा


कांग्रेस के सीनियर नेता के नाम जो कमर्शियल बिल्डिंग्स हैं, उनमें से दो ऑफिस स्पेस (बी-007 और बी-008) हरियाणा के गुरुग्राम स्थित ग्राम सिलोखेरा के सिग्नेचर टावर्स में हैं. इन्हें सात करोड़ 93 लाख तीन हजार 977 रुपए के दाम पर खरीदा गया था, जबकि मौजूदा समय में इन जगहों की कीमत नौ करोड़ चार लाख 89 हजार रुपए है. इस तरह से राहुल गांधी के नाम पर कुल 11 करोड़ 15 लाख दो हजार 598 रुपए की अचल संपत्ति है. 






बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन-पत्र


दरअसल, बुधवार (तीन अप्रैल, 2024) को राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल की वायनाड सीट से नामांकन-पत्र दाखिल किया. बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ पार्टी के कुछ और नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने वायनाड जिलाधिकारी (निर्वाचन अधिकारी भी) को यह पत्र सौंपा. नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने संविधान को बनाए रखने की शपथ पढ़ी, जिसके बाद कागजात जमा करने की प्रक्रिया संपन्न हुई.




कांग्रेस कैंडिडेट राहुल गांधी के शपथ-पत्र की अहम बातें 



  • चल संपत्ति : करीब सवा नौ करोड़ (9,24,59,264)

  • अचल संपत्ति : करीब ग्यारह करोड़ (11,15,02,598)

  • देनदारी : करीब पचास लाख (49,79, 184)

  • अपराधिक मामलेः 18 पेडिंग, जिनमें अधिकतर मानहानि के

  • शिक्षाः कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री 


राहुल गांधी को कहां से होती है आय?



  • सांसद के नाते मिलने वाली तनख्वाह

  • रॉयल्टी इनकम

  • रेंटल इनकम

  • बॉन्ड्स से मिलने वाला ब्याज 

  • म्यूचुअल फंड्स से हासिल होने वाला डिविडेंस और कैपिटल गेन


केरल के वायनाड में इस बार राहुल गांधी के सामने कौन?


राहुल गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2019 में इसी सीट से चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से (10,92,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल कर) जीत हासिल की थी, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पीपी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे. केरल में इस साल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा और नतीजे चार जून, 2024 को आएंगे.


यह भी पढ़िएः लोकसभा चुनाव के लिए हिमंत बिस्व सरमा ने भेजा राहुल गांधी को असम का न्योता, जानें क्या कहा