Hydrabad BJP Candidate Madhavi Latha: हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार माधवी लता की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने हैदराबाद की मतदाता सूची से 5.41 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए हैं.
जिले में 15 विधानसभा क्षेत्र हैं. लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने का कारण उनकी मौत होना, निवास बदलना और दो बार नाम दर्ज होना बताया गया. हालांकि, माधवी लता ने इतने दिनों तक इसे मतदाता सूची में बनाए रखने को लेकर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि आज तक नाम क्यों नहीं हटाया गया...अधिकारी क्या कर रहे थे?
चुनाव आयोग ने बयान जारी कर दी यह जानकारी
चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक, जनवरी 2023 से हैदराबाद जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,141 मृत मतदाता, 4,39,801 पते बदलने वाले वोटर्स और 54,259 ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है जो दो बार रजिस्टर्ड थे. चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए कुल 5,41,201 मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं.
माधवी लता का दावा- छह लाख से अधिक फर्जी मतदाता
माधवी लता का दावा था कि निर्वाचन क्षेत्र में छह लाख से अधिक फर्जी मतदाता हैं. उनका आरोप था कि असदुद्दीन ओवैसी फर्जी वोट से चुनाव जीतते हैं, जबकि चुनाव आयोग में दावा किया कि इतने फर्जी मतदाताओं का नाम हटाया गया है तो उन्होंने कहा कि उनके पास एक-एक मतदाता की जानकारी है. वह ऑफिस जाकर चेक करेंगी और अगर नाम असल में हटाए गए हैं तो ठीक है. नहीं हटाए गए हैं तो दोबारा इसकी लिस्ट सोशल मीडिया पर डालेंगी.
BJP कैंडिडेट ने और क्या कहा?
बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता ने कहा कि इतने सारे फर्जी मतदाता तो दो महीने में वोटर लिस्ट में आए नहीं. ये लंबे समय से हैं. अब जब हम मैदान में आ गए हैं तो ये कह रहे हैं कि इनका नाम हटा दिए हैं. हम चेक कर लेंगे. उन्होंने आगे सवाल खड़ा किया, "जब 5.5 लाख फर्जी वोट आ रहे थे तो क्या ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) सो रहा था? क्या वे बिरयानी खा रहे थे? अब वे कह रहे हैं कि इसे हटा दिया गया है. अगर इसे इतनी आसानी से हटाया जा सकता था तो अब तक ऐसा क्यों नहीं किया गया? हम देखेंगे कि क्या उन्होंने वास्तव में इसे हटा दिया है. हमारे पास हर वोट की जानकारी है. हम कार्यालय जाएंगे और जांच करेंगे कि क्या इसे हटाया गया है.'' वैसे, तेलंगाना में एक ही चरण में 17 मई को वोटिंग होगी. राज्य में 17 लोकसभा सीटें हैं. हैदराबाद से मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता लगातार हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें:तिहाड़ प्रशासन बोला- परहेज नहीं कर रहे सीएम, केजरीवाल के वकील ने कहा- 3 बार आम, एक बार पूड़ी खाई