All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव को लेकर वो काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने चुनावों में पिछले दरवाजे से बीजेपी को फायदा पहुंने को लेकर खुलकर जवाब दिए थे.


रविवार को एआईएमआईएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पार्टी प्रमुख का एक 57 सेकेंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें औवैसी हैदराबाद लोकसभी से सभी पार्टियों को चुनाव लड़ने की दावत दे रहे हैं. सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कोई अलर कहता है कि हम हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे, कोई अगर कहता है कि एआईएमआईएम के खिलाफ लड़ेंगे... अरे मैं तो तुमको दावत देता रहा हूं कि आओ लड़ो मेरे खिलाफ." 


कौन आपको रोक रहा है?- औवैसी
उन्होंने आगे कहा, "कौन आपको रोक रहा है? तुम हैदराबाद से लड़ो... मेदक जाऊंगा, सिकंदराबाद भी जाऊंगा, औरंगाबाद भी जाऊंगा और किशनगंज भी जाऊंगा... मेरी मर्जी है, मेरी जमात का फैसला होगा. मगर ये मत कहो... जब मुकाबला होगा तो रोना नहीं, आओ मुकाबला करो, मुझे जितना मज़ा मुकाबला करने में आता है, बातचीत करने में नहीं आता."



एआईएमआईएम से मुकाबला करना है तो करो
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, "इसलिए इन लोगों को बड़ी-बड़ी बातें करना शोभा नहीं देती. मैं तो तुमसे कह रहा हूं जहां कहीं भी एआईएमआईएम से मुकाबला करना है करो. मुकाबला करने में मुझे जितना मजा आता है, बातचीत करने में नहीं आता." 


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तेलंगाना में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की योजना बना रही है और मुस्लिम बहुल सीटों के साथ ही अन्य सीटों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश रही है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सीएम केसीआर की बीआरएस, कांग्रेस, बीजेपी और एआईएमआईएम चुनावी मैदान में होंगी.


ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने नाबालिग पर किया था दबाव का दावा, पहलवान के पिता बोले- नहीं है परिवार को कोई खतरा