Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश का दौरा किया. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और अबकी बार 400 पार का नारा सच करने के लिए कार्यकर्ताओं को रणनीति भी समझाई. कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आमने-सामने बैठक कर उन्होंने आगामी 100 दिन का प्लान बताया. 10 फीसदी वोट शेयर बढ़ाने के लिए उन्होंने अभी से जोर लगाने की बात कही. हारी हुई सीटों पर जोर देने की बात कहते हुए उन्होंने नव मतदाता सम्मेलन करने, दिव्यांग और बुजुर्गों से संपर्क बढ़ाने, सहायता समूह में शामिल होने और नए मतदाताओं पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात कही.


भोपाल में उन्होंने प्रबुद्धजनों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और बीजेपी सरकार के 10 साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धारा 370 हटाकर एक देश में दो संविधान की स्थिति खत्म की. इसके साथ ही लोकतंत्र से चार नासूर परिवारवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टिकरण को खत्म किया. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि अगर बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आती है तो भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.


80 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त अनाज
अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश की भूमि बुद्धिजीवियों व महापुरुषों की भूमि रही है. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद अंतिम सांसे गिन रहा है. मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज मुफ्त देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये मोदी जी की गारंटी है कि तीसरे जनादेश के बाद हमारा देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. आज हमारा देश हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है. ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसका मोदी सरकार में विकास नहीं हो रहा है."


कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा "कांग्रेस सरकार में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था जहां भ्रष्टाचार नही हुआ हो. कांग्रेस ने आकाश, पाताल, समुद्र, धरती और अंतरिक्ष में भी भ्रष्टाचार किया है. हमारे देश की सीमाएं असुरक्षित थी, आतंकी हमले होते थे. माताएं–बहनें असुरक्षित थीं. जो केवल अपने परिवार का हित साध सकते हैं वे गरीबों, दलितों, शोषितों, किसानों या मजदूरों का हित नहीं कर सकते. वे भारत को विश्व में सम्मान नहीं दिला सकते हैं। भारत को केवल वही सम्मान दिला सकता है जो अपने जीवन का कण–कण देश को समर्पित कर सकता है.


मोदी जी ने भारत को गुलामी की निशानियों से मुक्त किया
गृहमंत्री ने आगे कहा "कांग्रेस ने हर चीज का विरोध किया. हमने नया संसद भवन बनाया... कांग्रेस ने विरोध किया, हमने अंग्रेजों की निशानी राजपथ को हटाकर कर्तव्य पथ बनाया...उसका विरोध किया. मोदी जी ने भारत को गुलामी की निशानियों से मुक्त करने का काम किया है, मोदी जी ने भारत को हीन भाव से दूर करने का काम किया है. इसलिए पार्टी ऐसी चुनें... जिसने जो कहा है, वो करके दिखाती है. 


तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
अमित शाह ने वादा करते हुए कहा "मोदी जी ने सिर्फ 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर ला दिया. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये मोदी जी की गारंटी है... तीसरे टर्म में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. जनसंघ से लेकर अब तक बीजेपी ने चुनाव को कभी सत्ता प्राप्त करने का माध्यम नहीं माना. हमने चुनाव को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में स्वीकारा है, हमने चुनाव को जनसंपर्क का जरिया माना है, हमने चुनाव को हमारी विचारों के जनता के पास ले जाने का एक जरिया माना है,और जब हम सत्ता में होते हैं तो जनता को अपना हिसाब-किताब देने का भी जरिया माना है."

यह भी पढ़ेंः अप्रैल के पहले सप्‍ताह में होंगे लोकसभा चुनाव, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का दावा