Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना में बीजेपी के 9 उम्मीदवारों का एलान, 2 पैराशूट प्रत्याशी भी शामिल
Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना में कुल 17 सीट हैं और इनमें से 9 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इनमें दो ऐसे नेता भी हैं, जो कुछ समय पहले ही पार्टी में आए हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 195 नाम शामिल हैं. इनमें से 9 नाम तेलंगाना से हैं. तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीट हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. आइए जानते हैं कि तेलंगाना से कितने उम्मीदवारों को मौका दिया गया है.
तेलंगाना की 8 सीटों पर अब तक पार्टी ने नामों का खुलासा नहीं किया है. आने वाले एक सप्ताह के अंदर चुनाव की तारीखों का एलान होने की संभावना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी भी एक सप्ताह के अंदर बाकी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है.
तेलंगाना में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
सीट | उम्मीदवार |
करीमनगर | बंडी संजय कुमार |
निजामाबाद | अरविन्द धर्मपुरी |
जहीराबाद | बी.बी. पाटिल |
मल्काजगिरि | ईटेला राजेंदर |
सिकंदराबाद | जी किशन रेड्डी |
हैदराबाद | माधवी लता |
चेलवेल्ला | कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी |
नगर कुर्नूल | पी भरत |
भोंगीर | बोरा नरसैयाह गौड़ |
दो पैराशूट प्रत्याशियों को भी टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में दो ऐसे उम्मीदवारों को भी मौका दिया है, जो कुछ समय पहले ही पार्टी से जुड़े थे. बीआरएस से बीजेपी में आए बी.बी पाटिल को भी जहीराबाद से टिकट मिला है. वहीं, नागरकुरनूल से पी भरत को मौका दिया गया है. उनके पिता कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.
सूची में 34 केंद्रीय मंत्री भी शामिल
लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई पहली लिस्ट में बीजेपी ने 34 केन्द्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों, 28 महिलाओं, 47 युवा उम्मीदवारों (50 साल से कम उम्र), 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पहली सूची में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह का नाम भी शामिल है. ये बड़े नेता अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
यह भी पढ़ेंः BJP Candidates List 2024: भोपाल से कटा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट, इस नेता को मिला मौका