Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में एक साल से ज्यादा का समय रह गया है, लेकिन बीजेपी ने अभी से तैयारी तेज कर दी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए योजनाबद्ध तरीक़े से आगे बढ़ रही है. 


पार्टी देश के 65 मुस्लिम बहुल जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के 5 हजार 'मोदी मित्र' बनाएगी, जो अपने-अपने जिलों में मुसलमान वोटरों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. इनमें उत्तर प्रदेश से 13 जिले, पश्चिम बंगाल से 13 जिले, बिहार, असम और केरल के मुस्लिम बहुल जिले शामिल है. योजना की शुरुआत 25 अप्रैल से होगी, जो एक साल तक चलेगी. पार्टी ने 15 मार्च से ही 'सूफी संवाद महाअभियान' की भी शुरुआत की है. इसका उद्देश्य सूफी समुदाय के लोगों को बीजेपी से जोड़ना है. 


बीजेपी ने क्या कहा? 
पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अभियान के लिए सूफीवाद से जुड़े 150 लोगों का दल बनाया गया है. इस अभियान का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एक बड़ी सभा को संबोधित करने के साथ होगा. इशसे पार्टी को उम्मीद है कि हर वर्ग बीजेपी से जुडे़गा. 


पीएम मोदी ने क्या कहा था? 
पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्य़क्रम में पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कहा था मैं आपके परिवार का सदस्य हूं. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी कहा था कि कोई हमें वोट दें या ना दें, लेकिन समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ना होगा. उन्होंने पार्टी वर्करों से पसमांदा, बोहरा, मुस्लिम पेशेवरों और शिक्षित मुसलमानों तक पहुंचने को कहा था. इससे बीजेपी को उम्मीद है कि 2024 में 2019 में बड़ी जीत हासिल करेगी. इसी को लेकर बीजेपी ने यह रणनीति बनाई है. 


ये भी पढ़ें- PM Modi Mumbai Visit: दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी, बोले- 'मैं आपके परिवार का सदस्य हूं'