Lok Sabha Elections 2024: आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवारों की सूची आने से पहले पार्टी सांसद जयंत सिन्हा ने अप्रत्यक्ष तौर पर 2024 का टिकट लेने से इन्कार कर दिया है. जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट के जरिए आगामी चुनाव में किसी भी सक्रिय लेने से मना कर दिया. उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि वह चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहते हैं और भविष्य में उनका क्या प्लान है.


जयंत सिन्हा के एक्स पोस्ट के मुताबिक, "मैंने पार्टी के माननीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे सीधे चुनावी दायित्यों से मुक्त करने के लिए कहा है, ताकि मैं वैश्विव जलवायु परिवर्तन से भारत और दुनिया में निपट सकूं. हालांकि, मैं पार्टी के साथ आर्थिक और सरकार से जुड़े विषयों पर काम करता रहूंगा." जयंत सिन्हा ने इसके बाद झारखंड के हजारीबाग के लोगों और पीएम मोदी और अमित शाह का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें 10 साल तक देश की जनता का सेवा करने का मौका दिया.






गंभीर ने भी मांगी छुट्टी


वैसे, जयंत सिन्हा से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ऐसा ही पोस्ट लिखकर चुनाव न लड़ने की बात कही थी. अब जयंत सिन्हा ने भी चुनाव से ठीक पहले ऐसा पोस्ट किया है. भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव में कई नए चेहरों को मौका दे सकती है, क्योंकि 20 से ज्यादा सांसद पिछले साल अलग-अलग राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में लड़े थे और वह अब राज्य स्तर पर काम कर रहे हैं.


क्या है वजह?


क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर ने पोस्ट में बताया था कि वह क्रिकेट से जुड़ी जिम्मेदारियों पर ध्यान देना चाहते हैं. यही वजह है कि चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, जबकि जयंत सिन्हा ने बताया कि वह जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटना चाहते हैं. ये दोनों ही नेता पहले भी सांसद होने के साथ इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आए हैं लेकिन इस बार चुनाव से ठीक पहले उनके पोस्ट को अलग तरीके से देखा जा रहा है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार, बीजेपी कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है और संभव है कि ऐसे सांसदों से कहा गया हो कि वह खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दें.

यह भी पढ़ेंः Jayant Sinha Post: अब BJP सांसद जयंत सिन्हा भी बोले- मुझे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त कर दीजिए, X पर किया पोस्ट, पढ़िए और क्या लिखा