Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में रविवार (9 जुलाई) को बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में पार्टी की रणनीतियों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. 


बैठक में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप के नेता मौजूद थे. यह बैठक लोकसभा और तेलंगाना में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रही है. बैठक में पार्टी महासचिव बीएल संतोष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ सांसद, विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्ष भी शामिल हुए. 


पीएम मोदी ने वारंगल में किया था जनसभा को संबोधित 


बैठक में जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की तेलंगाना इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को सम्मानित किया. इससे पहले शनिवार (8 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और बीआरएस सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. 


पीएम मोदी का बीआरएस और कांग्रेस पर निशाना 


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "बीआरएस और कांग्रेस दोनों तेलंगाना के लोगों के लिए खतरनाक हैं. केसीआर "सबसे भ्रष्ट सरकार" चला रहे हैं." अपने संबोधन से पहले उन्होंने वारंगल में 6,100 करोड़ रुपये की विभिन्न बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी थी. साथ ही देश के इतिहास को समृद्ध करने में  "महान योगदान" के लिए तेलंगाना के लोगों की सराहना की. 


18 जुलाई को होगी एनडीए की बैठक 


इसके अलावा दिल्ली में भी आगामी 18 जुलाई को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक होने वाली है. इस बैठक में वर्तमान में शामिल घटक दलों के साथ नए दलों के भी शामिल होने की उम्मीद है. बीजेपी का फोकस इस वक्त 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनिती पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें: 


Bihar Politics: क्या 'चिराग' से रोशन होगा पाएगा NDA? यूपी और बिहार में बीजेपी की दलितों पर नजर